आज़मगढ़: चेकिंग के दौरान 02 चोरी की मोटसाइकिल, अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना- फूलपुर
चेकिंग के दौरान 02 चोरी की मोटसाइकिल, अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28.4.2022 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, चेकिंग अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति तथा रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित अपराधी हेतु अम्बारी माहुल रोड पर स्थित केवलगढ़ पुल पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक ब्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध असलहा लेकर अम्बारी से माहुल की तरफ आ रहा है, यदि सतर्कता से चेकिंग किया जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर हमराही कर्मचारीगणों को अवगत कराते हुए मकसद बताकर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारिगणों के साथ अम्बारी की तरफ से आने वाले वाहनो की सतर्कता पूर्वक चेकिंग करने लगा। थोडी देर बाद एक ब्यक्ति मोटर साईकिल लेकर अम्बारी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया कि पुलिस वालो ने उस व्यक्ति को रुकने का इशारा किये कि पुलिस वालो को अपने नजदीक देखकर वह व्यक्ति घबरा कर मोटरसाईकिल को पीछे की तरफ मोड़कर भागना चाहा कि पुलिस वालो ने संदेह होने पर घेर कर मौके पर पकड़ लिया । पकड़े गये ब्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 महाबीर विश्वकर्मा निवासी ग्राम खान्जहाँपुर लोहरौटी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष बताया। पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई कि उसके पहने गये लोवर में पीछे दाहिने तरफ गमछा बाँधकर खुसा हुआ एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व पहने हुए लोवर की बायी जेब से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोटरसाईकिल होण्डा ट्विस्टर लाल व काले रंग की बरामद हुई जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 मिट गया है, संदेह होने पर बरामद मोटरसाईकिल के चेचिस न0 ME4JC474GA8023367 से चेक किया गया तो वाहन सं0 UP 62 W 4559, वाहन स्वामी दया शंकर पुत्र झल्लर पता कुँवरपुर जौनपुर है। जरिए उचित माध्यम वाहन स्वामी से संम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.10.2012 को मेरी मोटर साईकिल स0 UP 62 W 4559 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर क्षेत्र में छीन ली गई थी जिसके सम्बन्ध में मैने दिनांक 02.10.2012 को थाना सिकरारा जनपद जौनपुर में मु0अ0स0 504/12 धारा 394 ipc पंजीकृत कराया था। पकड़े गए व्यक्ति से और कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब मैं और अर्जुन यादव पुत्र रामलवट निवासी ग्राम पल्थी बनपुरवा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ मिलकर चोरी करते है। साहब यह मोटरसाईकिल भी चोरी की है तथा चोरी की एक मोटरसाईकिल अर्जुन यादव के घर पर रखी है अगर आप लोग चले तो मैं बरामद करा सकता हूँ। उसकी बात पर पर विश्वास करके मय हमराही कर्मचारीगण के ग्राम पल्थी बनपुरवा थाना दीदारगंज अर्जुन यादव के घर आये , जहाँ घर के बरामदे में एक किनारे खड़ी बिना नंबर की सुपर स्पेलेंडर मोटरसाईकिल काले रंग की बरामद कराया जिसपर नम्बर प्लेट नही लगी है।चेचिस नं0 MBLJAR036H9C29650 से मोबाईल एप पर चेक किया गया तो वाहन संख्या- UP62BC2574 , वाहन स्वामी राहुल यादव पुत्र सभालाल यादव पता मन्डवा मोहिउद्दीनपुर शाहगंज जौनपुर है। वाहन स्वामी से उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में अकब से पुछा जायेगा। पकडा गया ब्यक्ति अपने द्वारा किए गए गलत कार्य स्वीकार करते हुए बार बार गलती की माँफी माँग रहा है। तथा बताया कि साहब मैं तथा अर्जुन यादव एक साथ मिलकर मोटरसाईकिल चुराने का काम करते है। पकड़े गये ब्यक्ति का यह कृत्य धारा 411 भा0द0वि व धारा 3/25 आर्मस एक्ट का दण्डनीय अपराध है। अत: अभि0 को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 20.50 बजे केवलगढ़ पुल ग्राम सरैया खुर्द से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया

  • सम्बन्धित अभियोग-*
  1. मु0अ0सं0 130/22 धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास-
  2. मु0अ0सं0 130/22 धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
  3. मु0अ0सं0 845/2011 धारा 307 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
  4. मु0अ0सं0 847/2011 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेता सराय जनपद जौनपुर
    गिरफ्तार अभियुक्त-
  5. राजेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 महाबीर विश्वकर्मा निवासी ग्राम खान्जहाँपुर लोहरौटी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष
    बरामदगी-
    1- 02 अदद चोरी की मो0सा0
    2- एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
    गिरफ्तार करने वाली टीम
  6. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
    2.का0 वीरेन्द्र यादव, का0 पवन कुमार हे0का0 याशीन खाँ का0 आयुष उपाध्याय थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: गैगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Fri Apr 29 , 2022
थाना- बरदहगैगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक -29.04.22 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराह द्वारा अलविदा नमाज के दृष्टिगत मस्जिदो की चेकिंग की गयी तथा देखभाल क्षेत्र करते हुए सराय मोहन में अपराध एवं अपराधियो के बारे में चर्चा कर रहे थे कि सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर […]

You May Like

advertisement