आज़मगढ़: चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना – कोतवाली
चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 21.01.2023 को उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो0 युसूफ पुत्र मो0 दिलजान साकिन तुरकौली थाना रौनापार आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को मोहटी घाट रोडवेज से समय 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल नं0 UP67W4278 ,चेचिस नं0 MBLJA05EME9E24320 बरामद किया गया। बरामद किये गये मोटर साईकिल का इतिहास देखा गया कि तो ज्ञात हुआ कि गाड़ी चोरी के मामले में जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 63/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण–
मु0अ0सं0 28/23 धारा 411,420 भादवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
मो0 युसूफ पुत्र मो0 दिलजान साकिन तुरकौली थाना रौनापार आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 63/18 धारा 379 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर
  2. मु0अ0सं0 28/23 धारा 411,420 भादवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
    बरामद माल-
    एक अदद मोटर साइकिल हिरो सुपर स्पलेन्डर जिसके नम्बर प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर UP67W4278 है। ई चालान से चेक करने पर सही रजिस्ट्रेशन नम्बर UP61W4275 तथा इ0न0 MBLJA05EME9E24320 है।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण–
    1.प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी व उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार: मुस्लिम फंड संचालक करोडों रुपये लेकर फरार,

Sun Jan 22 , 2023
सागर मलिक हरिद्वार:  ज्वालापुर में मुस्लिम फंड संचालक खातेदारों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। कई दिन से दफ्तर नहीं खुलने पर रविवार को बड़ी संख्या में लोग मुस्लिम फंड के दफ्तर पहुंच गए और पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। बड़ी संख्या में पीड़ितों ने ज्वालापुर […]

You May Like

Breaking News

advertisement