गोरखपुर-दुष्कर्म व मारपीट के आरोप में अभियुक्त

गोरखपुर पुलिस द्वारा किये गये कार्य का विवरणः-

1. थाना बेलीपार – दुष्कर्म व मारपीट के आरोप में अभियुक्त वीरेन्द्र गुप्ता पुत्र निर्गुण गुप्ता निवासी सेवरी थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 06/21 धारा 376,323,504 भादवि ।
2. थाना बेलीपार – चोरी के आरोप में अभियुक्त शैलेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 दधिबल निवासी चनउ थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी चोरी का 400 रूपया नगद। यथा मु0अ0सं0 07/21 धारा 457,380,411,413 भादवि।
3. थाना सहजनवा – चोरी के मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त उदयभान पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी बनकटिया थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 01 अदद मो0सा0 नं0 यूपी 53 सीएम 1272। यथा मु0अ0सं0 10/21 धारा 41,411 भादवि।
4. थाना चौरीचौरा – अपहरण के आरोप में अभियुक्त मिथुन पुत्र रघुवंश निषाद निवासी सरैया मर्चहवा टोला थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 834/20 धारा 363,366 भादवि ।
5. थाना शाहपुर – धमकी, मारपीट व लोकसेवक के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अभियुक्त अजीत नयन पुत्र अनुनय कुमार निवासी म0नं0 टी 3ए कलकत्ता रेलवे कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 8/21 धारा 323,504,506,332,353 भादवि ।
6. थाना गुलरिहा – हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त खुश्बुद्दीन उर्फ कटहवा पुत्र रमजान अली निवासी जंगल डुमरी नं0 2 टोला सकलदीपपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। । यथा मु0अ0सं0 799/2020 धारा 302,460 भादवि।
7. थाना रामगढताल – चोरी के आरोप में 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामदगी 19 लीटर सरसो का तेल। यथा मु0अ0सं0 06/21 धारा 457,380,411 भादवि।
8. थाना गोरखनाथ – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्ता रूना निषाद पत्नी स्व0 नन्दलाल निवासी रामपुर नयागांव थाना गोरखनाथ जनपद गोेरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500ग्राम यूरिया व 300 ग्राम नौसादर। यथा मु0अ0सं0 14/21 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम।
9. थाना गोरखनाथ – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त धर्मेन्द्र निषाद पुत्र स्व0 भगवान दास निवासी रामपुर नयागांव थाना गोरखनाथ जनपद गोेरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 300 ग्राम यूरिया व 200 ग्राम नौसादर। यथा मु0अ0सं0 15/21 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम।
10. थाना बेलघाट – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त राम तिलक पुत्र हीरालाल निवासी रापतपुर थाना बेलघाट जनपद गोेरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब। *यथा मु0अ0सं0 03/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
*11. थाना बेलघाट – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त* राजबिन्द पुत्र हीरालाल निवासी रापतपुर थाना बेलघाट जनपद गोेरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब। यथा मु0अ0सं0 04/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
12. थाना रामगढताल – आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त गोविन्द निषाद पुत्र सुबाष निषाद निवासी अजवनिया थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 03/21 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीडीयू यूनिवर्सिटी: एलएलएम और लॉ रिसर्च की क्लासेज 12 जनवरी से चलेंगी

Sat Jan 9 , 2021
डीडीयू यूनिवर्सिटी: एलएलएम और लॉ रिसर्च की क्लासेज 12 जनवरी से चलेंगी प्रदेश प्रभारी राजनारायण ओझा वैशवारा न्यूज गोरखपुर गोरखपुर। मीडिया एवं जनसंपर्क कार्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एल-एल०एम० प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) एवं शोध छात्र/छात्राओं की कक्षायें […]

You May Like

Breaking News

advertisement