आज़मगढ़: चोरी के कई घटनाओं में शामिल अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार


थाना सिधारी
चोरी के कई घटनाओं में शामिल अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

पूर्व की घटना

  1. दिनांक 19.04.2022 को वादी मकुदमा श्री जियालाल पुत्र बल्ली निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 18.04.2022 की रात अभियुक्तगण 1. मुहम्मद हारीश पुत्र मुहम्मद महमूद, 2. मुहम्मद आदिल पुत्र मुहम्मद आरिफ साकिनान ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा घर में घुसकर चोरी करने की नियत से आलमारी खोलने के दौरान घरवाले के जागने पर कट्टा दिखाकर शान्त न रहने पर जान से मारने की धमकी देना। शोर मचाने पर अभियुक्तगण द्वारा अपने मोटर साइकिल नं0- UP 50 AD 5905 से भाग जाना। जिस पर दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 158/22 धारा 382/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
  2. दिनांक 03.02.2022 को वादी मुकदमा श्रीपति राम पुत्र स्व0 उदयनाथ निवासी मुहल्ला हरबंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बावत घर के अन्दर रखे बाक्स जिसमें जमीन के रजिस्ट्री के कागजात, बैंक में जमा धनराशि से सम्बन्धित कागजात, एलआईसी के बांड एवं लगभग एक लाख रूपये की नगदी एवं कीमती आभूषण जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपये है को कल्लू उर्फ मटरू पुत्र स्व0 रविकान्त राम निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा दिनांक 03.02.2022 को समय लगभग 1 बजे दिन में घर के अन्दर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 63/2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया।
  3. दिनांक 28.03.2022 को वादी मुकदमा श्री कल्पनाथ यादव पुत्र गोबर्धन यादव निवासी ग्राम शंकर तिराहा सिधारी थाना सिधारी हाल मुकाम मु० सिधारी थाना सिधारी जिला आजमगढ़ द्वारा अपने घर के अन्दर से किसी अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल फोन पैसा व अन्य समान के साथ-साथ प्रार्थी का पर्स भी उठा ले जाना जिसमे प्रार्थी बन्दूख एसबीबीसी नम्बर 2980 का लाईसेन्स भी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में आनलाइन मु0अ0सं0-135/22 धारा 380 भादवि का अभियोग पजीकृत कराया गया।
  4. दिनांक 14.02.2022 को वादी मुकदमा सुशील कुमार श्रीवास्तव पुत्र पदुमदेव लाल श्रीवास्तव सा0 जाफरपुर थाना सिधारी द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र दिनांक 12.02.22 को परिवार सहित अपने आवास में ताला लगाकर बीमार माँ को देखने जाना दिनांक 13.02.22 की शाम 8 बजे आवास आने पर दरवाजे का ताला टुटा हुआ और घर का सामान बिखरा हुआ मिलना देखने से ज्ञात होना कि अज्ञात चोरो द्वारा रुपया 25000 / (पच्चीस हजार) तथा सोने का एक जोडा कंगन, सोने की अंगुठी दो जोडी एंव चादी का नारियल पान सुपाडी तथा चाँदी का सिंक्का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/22 धारा 380/457 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
  5. वादिनी मुकदमा श्रीमती नीलोफर प्र0अ0 प्रा0वि0 राउतमऊ वि0क्षे0 सठियांव द्वारा आईजीआरएस पोर्टल दिये गये आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत अज्ञात चोर द्वारा स्कूल में लगा समरसेबुल खोन ले जाने के सम्बन्ध में दिनांक 11.04.2022 को मु0अ0सं0 146/2022 धारा 379 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण– दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 कमल नयन दूबे मय हमराहियान द्वारा अभियुक्त आदिल शेख उर्फ समीर पुत्र आरिफ उर्फ चुन्नू शेख निवासी लोहरा थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष को एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ समय 23.50 बजे रेलवे स्टेशन के पास टेम्पू स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0- 165/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण– दौरान पूछताछ उसने अपने साथी मो0 हारिस पुत्र स्व0 मो0 महमूद साकिन ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 63/22 धारा 380/411 भादवि व मु0अ0सं0- 84/22 धारा 457/380/411 भादवि व 135/22 धारा 380 भादवि व 146/22 भादवि व 158/22 धारा 382/506 भादवि की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0- 165/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी आजमगढ
आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0- 165/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी आजमगढ
  2. मु0अ0सं0 -158/2022 धारा 382,506 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  3. मु0अ0सं0- 63/2022 धारा 380/411 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  4. मु0अ0सं0- 84/22 धारा 457/380/411 भादवि सिधारी जनपद आजमगढ़
  5. मु0अ0सं0- 135/22 धारा 380 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
  6. मु0अ0सं0- 146/22 धारा 379 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
  7. मु0अ0सं0- 256/14 धारा 380/411/457 भादवि थाना बिलरियागंज आजमगढ़
  8. मु0अ0सं0- 156/14 धारा 379 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
  9. मु0अ0सं0- 557/14 धारा 41/411/419/420 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ
  10. मु0अ0सं0- 03/17 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली आजमगढ
  11. मु0अ0सं0- 318/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ
  12. मु0अ0सं0- 319/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ
  13. मु0अ0सं0- 310/17 धारा 392 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
  14. मु0अ0सं0- 171/15 धारा 379 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
  15. मु0अ0सं0- 169/15 धारा 380/457/411 भादवि थाना बिलरियागंज आजमगढ़
  16. मु0अ0सं0- 43/15 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मुबारकपुर आजमगढ़

नाम पता अभियुक्त

  1. आदिल शेख उर्फ समीर पुत्र आरिफ उर्फ चुन्नू शेख निवासी लोहरा थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष।
    बरामदगी
    1.एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 कमल नयन दूबे थाना सिधारी आजमगढ़
2.हे0कां0 रामनिवास थाना सिधारी आजमगढ़
3.कां0 अश्वनी यादव थाना सिधारी आजमगढ़
4.कां0 अभय कुमार सिंह सिधारी आजमगढ़
5.कां0 इन्द्रजीत गोड़ सिधारी आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Sat Apr 23 , 2022
थाना- अहरौलाशादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तारअभियुक्त सचिन पुत्र चन्द्रेश साकिन खानपुर चन्दू थाना अहरौला जनपद आजमगढ द्वारा पीड़िता/वादिनी मुकदमा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/22 धारा 376/504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम 1. सचिन पुत्र […]

You May Like

advertisement