आज़मगढ़:पोक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार


वादिनी थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि मेरी पुत्री अपनी पुत्रि उम्र करीब 7 वर्ष थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ मेरे घर पर करीब एक वर्ष से रह रही है । दिनांक 04.07.021 समय करीब 8.30 बजे सुबह मेरी नातीन घर के बाहर खेल रही थी उस समय मेरे घर में कोई मौजूद नही था तभी मेरे गाँव का स्वामीनाथ पुत्र स्व0 कुमार मेरी नातीन को बदनीयत से गोद में उठाकर मेरे खाली घर में अन्दर ले गया तभी मैं हैन्ड पम्प से पानी भर कर वापस आई तो मैने देखा की मेरे गाँव का स्वामीनाथ मेरी नातीन से छेड़छाड़ कर रहा था तथा मुझे देख कर मेरी नातीन को छोड़ कर भाग गया उसके बाद मेरी नातीन ने रो-रो कर मुझे ये बात बतायी । वादिनी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 98/2021 धारा 452/354-A IPC व 9/10 पोक्सो एक्ट थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्रचलित है ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अभियान के तहत आज दिनांक 07.07.2021 को मुखबीरी सूचना पर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना कप्तानगंज आजमगढ़ द्वारा मय हमराहियान के मुखबिरी सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त स्वामीनाथ पुत्र कुमार निवासी मरगूपुर, कौड़िया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ सम्बन्धित मु0अ0सं0 98/2021 धारा 452/354A IPC व 9/10 पोक्सो एक्ट को मठिया सुजानपुर पुलिया थाना क्षेत्र कप्तानगंज से समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 98/2021 धारा 452/354A IPC व 9/10 पोक्सो एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त
स्वामीनाथ पुत्र कुमार निवासी मरगूपुर, कौड़िया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम

  1. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना कप्तानगंज, आजमगढ़
  2. का0 नित्यानन्द सिंह
  3. का0 पंकज यादव

नोट-जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 42 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पुलिस उत्पीड़न को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला

Wed Jul 7 , 2021
आजमगढ़|रौनापार थाना क्षेत्र गाँव पलिया में पुलिस उत्पीड़न को लेकर पीड़ित परिवार से सपा प्रतिनिधि मंडल मिलना पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आर के चौधरी पूर्व मंत्री, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,विधायक नफीस अहमद पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवजन सभा लालजीत क्रांतिकारी पलिया गांव थाना रौनापार में जाकर […]

You May Like

advertisement