उकरौड़ा में चली गोली से सम्बन्धित अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार,


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी,आगामी ग्राम प्रधानी के चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर हर्रा की चुंगी पर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में –
उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा व राह आरक्षी का0 अरूण कुमार पाण्डेय के साथ वास्ते तलाश वांछित सम्बन्धित मु0अ0स0 96/2021 धारा 147,148,149,307,504,506 IPC मे मामूर थे, कि जैसे ही हर्रा की चुगी बैक पर पहुँचे बैक चेकिग करने जाते समय मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि अभी अभी कल जो उकरौड़ा में गोली चली थी गोली चलाने वाला अभियुक्त सुधीर सिह सिक्स लेन पुल के नीचे बायी तरफ जाने रास्ता पर खड़ा है पक्की खबर है उसके पास नाजायद तमंचा व कारतूस भी है वह या तो भागने के इन्तजार मे है या किसी गम्भीर घटना को अन्जाम देने के लिए खड़ा है । मुखबिर खास से वार्ता हो रही थी कि प्रभारी चौकी एलवल उ0नि0 श्री संजय तिवारी मय राह का0 संजय गुप्ता के साथ उपस्थित आ गये कि मुखबिर की बात से अवगत कराते हुये बाद राय मशविरा मुखबिर के बात पर यकीन कर बाउम्मीद गिरफ्तारी व बरामदगी उसके द्वारा बताये गये स्थान साथ-साथ मुखबिर चल दिये, जैसे ही उकरौड़ा गाँव के जद के आगे सिक्स लेन पुल के करीब पहुचने वाले थे कि साथ मुखबिर खास ने पुलिस वालो को रूकने को कहा और वही से इशारा करके बताया कि वह सामने जो छरहरे बदन का लड़का लोअर टी शर्ट पर खड़ा है वही सुधीर सिंह है । इतना बताकर मुखबिर खास वापस चला गया । कि पुलिस वालो मुताबिक मुखबिर उक्त व्यक्ति के करीब पहुचे कि पुलिस वालो को अपने करीब आता देख कर इधर उधर भागने की कोशिश किया कि पुलिस वाले उक्त व्यक्ति को घेर घार कर पकड़ लिए पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुधीर सिंह पुत्र इन्द्रपाल उर्फ पिल्लू सा0 उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष बताया पकड़े गये व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक जरब नजायज तमन्चा 315 बोर फायरशुदा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त को सर्विलांस सेल आजमगढ़ के कर्म0गण कां0 यशवन्त सिंह, कां0 उमेश यादव के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 12.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। बरामद तमन्चा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना कोतवाली आजमगढ़ में मु0 अ0सं0 99/2021 धारा 3 /25 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुष्कर्म के मामले मे रानी की सराय पुलिस ने एक व गोवध निवारण अधि0 के तहत एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Wed Mar 31 , 2021
तीन गोवंश व काटने के उपकरण के साथ देवगांव पुलिस युवक को किया गिरफ्तारपशु तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे सूचना मिली कि ग्राम कटौली बुजुर्ग मे मेहताब के घर मे एक समुदाय विशेष के कुछ लोग कुछ गोवश को अपने घरो मे बद्ध करने वाले है । […]

You May Like

advertisement