आज़मगढ:मासूम का अपहरण कर हत्या करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

आजमगढ़। रानी सराय थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बालक का अपहरण कर हत्या मामले में आरोपी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ की सराय निवासी अवधेश कुमार द्वारा 11 फरवरी रात्रि 10:00 बजे सूचना दी गई कि उनका पुत्र उम्र 5 वर्ष घर के बाहर खेलते हुए शाम से लापता हो गया। पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। पीडित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कल दिनांक 12 फरवरी को व्हाट्सएप के मैसेज द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई है। पुलिस द्वारा मामले में टीम गठित कर वादी के पड़ोसी मनीष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त मनीष ने बताया कि वादी अवधेश कुमार के परिवार द्वारा सन 2011 में उसके नाना की हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में रानी की सराय थाना मुकदमा दर्ज हुआ था और 11अभियुक्त जेल भी गए थे, इस घटना का बदला लेने के लिए उसने अवधेश के बेटे को टॉफी खिलाने के बहाने घर के अंदर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे के अंदर भर के बारजे के ऊपर छिपा दिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त द्वारा छिपाए गए असलहे से पुलिस टीम पर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है

बाईट- पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व 05 लाख रुपये तथा प्रचार सम्रागी के साथ पाए गए 02 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

Sun Feb 13 , 2022
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व 05 लाख रुपये तथा प्रचार सम्रागी के साथ पाए गए 02 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाहीदिनांक – 11.02.2022 को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व 05 लाख […]

You May Like

advertisement