कन्नौज:पूतना वध , गोवर्धन पूजा की कथा का सुनाया सार आचार्य अनूप द्विवेदी

पूतना वध , गोवर्धन पूजा की कथा का सुनाया सार आचार्य अनूप द्विवेदी

✍️दिव्या बाजपेई
कन्नौज । जनपद कन्नौज के गागेमउ के बाबा ब्रह्म देव स्थान पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन पूतना वध गोवर्धन पूजा की कथा का विस्तार से वर्णन किया गया । व्यास पीठ पर आचार्य अनूप द्विवेदी ने अमृत रूपी कथा का भक्तों को रसपान कराया । भगवान कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया । उन्होंने बताया प्रभु का वध करने पूतना गोकुल गई हुई थी । दुष्ट राक्षसी पूतना ने भगवान को गोद में उठा लिया । दुग्ध पान कराने लगी । भगवान ने मां के स्वरूप में देखा । प्रभु ने उसका उद्धार कर उसे परमधाम भेजा । आगे की कथा में आचार्य द्वारा बकासुर अघासुर इत्यादि कृष्ण की लीलाओं का मनमोहक वर्णन किया । आचार्य द्वारा गोवर्धन भगवान की पूजा गोवर्धन लीला का मनमोहक विस्तार से वर्णन किया । आचार्य ने बताया हरि अनंत हरि कथा अनंता । भगवान की कथा अनंत है । जितनी बार श्रवण की जाए उतनी बार कम है । आज के समय में भगवान का स्मरण भगवान का नाम ही सर्वोपरि है । वही कथा पंडाल में व्यास पीठ पर उपस्थित आचार्य को पगड़ी माला पहनाकर सम्मानित किया गया । कथा पंडाल में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे । मनमोहक कथा सुन भाव विभोर हो गए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:309 जोड़े ने वरमाला डाल रचाई शादी

Sun Dec 12 , 2021
309 जोड़े ने वरमाला डाल रचाई शादी ✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । गरीब कन्याओं के विवाह के लिए राज्य सरकार की ओर से सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत शनिवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विवाह की रस्में मंत्रोच्चारण के साथ कराईं गईं। इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement