तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध कार्यवाही।

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध कार्यवाही। डौली रेंज लालकुआं ने सेमल तस्करी कर रहे वाहन को किया सीज़ . *रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 30/04/21 को समय 12.45 PM पर मुखबिर ख़ास की सूचना पर किच्छा -बरेली हाईवे के किच्छा दरऊ चौराहे के पास के वन उपज सेमल लकड़ी लगभग 80 कुंतल का अवैध अभिवहन करने पर 01ट्रैक्टर ट्रॉली स्वराज 744 पंजीकरण नंबर Uk06Au 7803 को पकड़ा लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे सेमल लकड़ी की तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया प्राप्त सूचना तथा जाँच के अनुसार राजस्व क्षेत्र से उक्त सेमल वृक्षों के पातन पश्चात अवैध रूप से निकासी की बात सामने आ रही है। प्राथमिक रुप वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
टीम में रेंजर अनिल जोशी , डिप्टी रेंजर मनोज जोशी वन दरोगा दिनेश पंत , , सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी, राजेंद्र लटवाल, साहिद बेग, हिमांशु, दिनेश जोशी आदि थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दुखद, बेटे की बारात विदा करते मॉ को पड़ा अटैक हुई मौत, शहनइया खामोश शोक में डूबा गाँव

Fri Apr 30 , 2021
उत्तराखंड: दुखद,बेटे की बारात विदा करते मॉ को पड़ा अटैक हुई मौत, शहनइया खामोश शोक में डूबा गाँव।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक बागेश्वर। बेटे की बारात को विदा कर रही मां की हार्ट अटैक से मौत को गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई और स्वजनों को बारात को स्थगित करना पड़ा। शहनाइयां […]

You May Like

Breaking News

advertisement