उत्तराखंड:कोरोना संक्रमण में अस्पतालों के गड़बड़ झाले पर सीएमओ ऑफिस का एक्शन, सात अस्पतालों से 22 लाख से ज्यादा राशि की रिकवरी


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

कोविड काल  में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर लूट खसोट  करने वाले अस्पतालों पर अब अंकुश लगना शुरू हो गया है,राजधानी देहरादून के कई अस्पतालों को सीएमओ दफ्तर से नोटिस जारी किए गये हैं। सीएमओ दफ़्तर से जारी नोटिस के बाद 22 लोगो के 22 लाख 62 हज़ार रुपये लौटा दिया गया है जबकि एक अन्य अस्पताल के  बिल को चैक किया जा रहा है ।

कोरोना काल में कई अस्पतालों ने जमकर मुनाफ़ा कमाया और मरीज का इलाज़ कराने के नाम नियमो के विरुद्ध जाकर  भारी भरकम बिल जनता को थमाया,लेकिन जनता की शिकायतों के बाद सीएमओ दफ़्तर एक एक बिल को बारीकी से जांच कर रहा है, और अभी तक  7 अस्पतालों से 22 लाख रुपये से ज़्यादा जनता को वापिस मिल चुका है।

अपर मुख़्य चिकित्साधिकारी संजीव दत्त ने बताया कि लगातार जनता की शिकायतें सामने आ रही है जिसके बाद अस्पतालों को नोटिस भेजा जा रहा है अभी तक कई अस्पतालों से पैसे वापिस करवाये जा रहे है औऱ जो अस्पताल नोटिस के बाद भी पैसे वापस नही करेंगे उनके ख़िलाफ़ क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी और  अस्पताल को सील भी किया जाएगा ।

-संजीव दत्त-सीएमओ देहरादून

सीएमओ दफ्तर के एक्शन के बाद जहां 7 अस्पतालों से 22 लाख की वापसी हुई है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्य शिकायतों का अगर सही से संज्ञान लिया गया तो अस्पतालों द्वारा कोविड काल मे जनता से भारी भरकम वसूली हुई धनराशि को  देहरादून सीएमओ दफ्तर जल्द वापस करवा पाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कैशिक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर

Wed Jun 23 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हरिद्वार में पुस्तकालय निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट नैनीताल में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। दून निवासी […]

You May Like

Breaking News

advertisement