बरेली: खान अधिकारी व्दारा अवैध खनन पर कार्यवाही दो ट्रैक्टर ट्राली सीज व एक डंम्फर ट्रक का किया ई चालान

खान अधिकारी व्दारा अवैध खनन पर कार्यवाही दो ट्रैक्टर ट्राली सीज व एक डंम्फर ट्रक का किया ई चालान
दीपक शर्मा( संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में हो रहे लगातार अवैध खनन के चलते खनन अधिकारी ने दो अलग -अलग जगहों पर छापा मारा तो खनन कर मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को ट्यूलिया मोड़ से पकड़ लिया जिसे थाना पर लाकर सीज कर दिया गया। वहीं दूसरी ट्रैक्टर ट्राली को रामगंगा चौकी के पास मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को रोड़ से पकड़कर चौकी पर लाकर खड़ा कर सीज कर दिया । जिसके खनन माफियाओं में भगदड़ मच गयी और खनन माफिया खनन छोड़कर भाग । वही खनन अधिकारी ने नैनीताल रोड़ पर रेता भरकर जा रहे एक डंम्फर ट्रक को बिल्बा के पास मौके पर पकड़ लिया । जिसका ई चालान करके छोड़ दिया है । वहीं खान अधिकारी ने बताया की अब हमारे विभाग में भी ई चालान की सुविधा दी गई है।

  थाना सीबीगंज क्षेत्र के ट्यूलिया गॉव की तरफ से अवैध खनन कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली को खनन अधिकारी ने पकड़ लिया और थाना पर लाकर सीज कर दिया ।वही  खनन अधिकारी ने बताया की बार -बार खनन की सूचना मि रही थी जिसकी  शिकायत पर  शीघ्र अपनी टीम के साथ सड़कों व गांवों में पहुंच कर अवैध खनन  कर रही ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ने की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।  जिसे पकड़कर थाने में खड़ा कर कानूनीकार्यवाही करते हुए सीज कर दिया जा रहा है। इसी दौरान जानकारी होने पर  खनन माफिया खनन बंद करके भागने में सफल हो जाते हैं।  वहीं  क्षेत्र में अवैध खनन माफिया अब रात में जे सी बी मशीनों से खनन कर रहे हैं सुबह होते ही 9 बजे के बाद खनन माफिया कानूनी कार्यवाही के डर की वजह से खनन बन्द करके चले जाते हैं। वहीं कुछ मिट्टी खनन माफिया परमीशन की आड़ में जे सी बी मशीनों से खनन करके खेती की जमीन को बंजर बना रह रहे है लेकिन इसके बावजूद भी शासन प्रशासन मौन है।     लगातार जोर शोर से चल रहा है। इसके अलावा खड़ौआ गांव में से जेसीबी मशीन द्वारा पस्तौर सरनिया रोड़ , वहीं दूसरी तरफ हमीर पुर गॉव में जे सी बी मशीनों से रापुर रोड़ पर बेखौफ ट्रेक्टर ट्रालियां दौड़ती दिखाई दे रही है। ट्रैक्टर ट्राली की उड़ती धूल के गुबार से क्षेत्रवासी हलकान है।वहीं सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रालीयों से उड़ती धूल से जिला प्रदूषण बोर्ड अन्जान बना है। जोकि ये मिट्टी खनन की धूल

लोगों को बीमार कर रही है। वहीं शासन व प्रशासन मौन है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला अस्पताल में बनाए गये रैन बसेरा की स्थिति है बदहाल रात में ठिठुरते मरीजों के तीमरदार प्रशासन मौन

Tue Dec 20 , 2022
जिला अस्पताल में बनाए गये रैन बसेरा की स्थिति है बदहाल रात में ठिठुरते मरीजों के तीमरदार प्रशासन मौनदीपक शर्मा (संवाददाता)बरेली : कड़ाके की ठंड से बचाव को जिला अस्पताल में बनाए गये रैन बसेरा की स्थित बदहाल है। जिला अस्पताल में रैन बसेरा जहां पूरी तरह से खुला है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement