सड़क सुरक्षा सप्ताह तृतीय के अंतर्गत की गई कार्यवाही

सड़क सुरक्षा सप्ताह तृतीय के अंतर्गत की गई कार्यवाही

लखीमपुर खीरी/दीपक श्रीवास्तव

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.12.21 को यातायात पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित जनपदीय बेसिक शिक्षा एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता, जनपद खीरी के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, प्रतिसार निरीक्षक खीरी एवं करीब 1000-1200 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण की मौजूदगी मे “यातायात जागरूकता अभियान“ के तहत के छात्र छात्राओं को पैम्पलेट देकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। स्कूल जाने के लिए घर से पहले निकले रोड के बाई पटरी पर चले स्कूल जाते समय उतावलापन न करें रोड क्रॉस करते हुए पहले बाएं देखें फिर दाहिने देखें फिर आगे बढ़े जेब्रा लाइन स्टाप लाइन पालन करें रेड लाइट जलने पर तुरंत रुके हरी लाइट जलने पर ही आगे बढ़े मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टण्ट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें। इसी तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। यातायात नियमों के करने से दुर्घटना में कमी आएगी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह तृतीय दिनांक 06.12.2021 से 12.12.2021 तक यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्द जनपद खीरी में कुल 1372 वाहनों का चालान एवं 6,41,400/ रुपया शमन शुल्क वसूला गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतिक्रमण की वजह से जाम की झाम,फसी रही एंबुलेंस वा एसडीएम की गाड़ी जिम्मेदार मौन

Sun Dec 12 , 2021
अतिक्रमण की वजह से जाम की झाम,फसी रही एंबुलेंस वा एसडीएम की गाड़ी जिम्मेदार मौन। खीरी टाऊन/दीपक श्रीवास्तव खीरी-कस्बा खीरी का मुख्य मार्ग प्रति दिन जाम की झाम रहती है।प्रति दिन बाजार में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। कस्बे में जाम की मुख्य वज़ह सड़क के […]

You May Like

Breaking News

advertisement