आज़मगढ़: शातिर अपराधी कुंटू सिंह के 3 सहयोगियों के विरूद्ध 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही


शातिर अपराधी कुंटू सिंह के 3 सहयोगियों के विरूद्ध 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही

1-सूर्य प्रकाश उर्फ घल्लर पुत्र लछिराम निवासी आरिफपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़

  1. अभियुक्त सूर्य प्रकाश उर्फ घल्लर पुत्र लछिराम शातिर किस्म का अपराधी व्यक्ति है। यह आए दिन मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का अभ्यस्त है। इसके अपराधिक प्रवृति से आम जनता के मध्य भय एवं आतंक व्याप्त है इसके भय व आतंक से इसके द्वारा किए गए छोटे-मोटे अपराधों की सूचना जनता का कोई भी व्यक्ति थाने में देने की एवं माननीय न्यायालय मे साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है।
  2. दिनांक 03.05.2020 को अभियुक्त सूर्य प्रकाश उर्फ घल्लर निवासी उपरोक्त द्वारा अपने सह अभियुक्तों के साथ वादी मुकदमा के तार के खंभे हटाने को लेकर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया व अपने मोबाइल से अपराधी कुंटू सिंह से वीडियो कॉल करके बात कराया व मोबाइल से धमकी देने की घटना के संबंध में दिनांक 04..05.2020 को वादी मुकदमा हरिनाथ तिवारी पुत्र रामबली तिवारी निवासी खर्रारस्तीपुर थाना जीयनपुर की लिखित सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 122/20 धारा 386/504/506/507 भादवि बनाम उपरोक्त अभियुक्त व 5 नफर के पंजीकृत कर मुकदमे की विवेचना संपादित की गई। उक्त विवेचना में आरोप पत्र संख्या ए-195-ए दिनांक 24. 07.2020 को माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया जो विचाराधीन माननीय न्यायालय है।

2- फैसल खान पुत्र अनवर निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर आजमगढ़

1- दिनांक 02.11.2020 को अभियुक्त फैसल खान पुत्र अनवर निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर आजमगढ़ अपने सह अभियुक्त संग वादी मुकदमा के साथ अधिकारीगण के सामने एक राय होकर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट किया गया उक्त घटना के संबंध में दिनांक 02.01.2020 को वादी मुकदमा मोहम्मद वसीम खान पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी (ग्राम प्रधान) अतरकच्छा थाना जीयनपुर की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 361/20 धारा 147/323/504/325 भादवि बनाम फैजल खान व 10 नफर के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना संपादित की गई.
विवेचना उपरोक्त में आरोप पत्र संख्या ए375 दिनांक 25.12.2020 को प्रेषित किया गया जो विचाराधीन माननीय न्यायालय है.
2- दिनांक 10.11 2020 को अभियुक्त फैसल खान अपने सह अभियुक्त के साथ मनरेगा में काम देने को लेकर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह से बात कराना व काम देने से मना करने पर धमकी देने पर मुकदमा अपराध संख्या 378/20 धारा 147/386/504/120बी भादवि विरुद्ध फैजल खान व 5 नफर के पंजीकृत किया गया।
विवेचना में आरोप पत्र संख्या 76ए दिनांक 14. 04.2021 को माननीय न्यायालय में विचाराधीन है.

3- रवि प्रकाश तिवारी उर्फ पप्पू पुत्र जनार्दन तिवारी निवासी खर्रारस्तीपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़

 1-दिनांक 03.05.2020 को अभियुक्त रवि प्रकाश तिवारी उर्फ पप्पू पुत्र जनार्दन तिवारी अपने सह अभियुक्तों के साथ वादी मुकदमा के तार के खंभे हटाने को लेकर गाली गुप्ता देने व जान से मारने की धमकी देते हुए ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू से वीडियो कॉल करके बात कराना व मोबाइल से धमकी देने की घटना के संबंध में दिनांक 04.05.2020 को मुकदमा अपराध संख्या 122/20 धारा 386/504/506/507 भादवि बनाम रवि प्रकाश तिवारी उर्फ पप्पू आदि 5 नफर पंजीकृत कर विवेचना संपादित की गई। जिसमें समय आरोप पत्र संख्या 95बी-ए दिनांक 24.07.2020 प्रेषित किया गया जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।

     उपरोक्त अभियुक्त द्वारा किए गए उपरोक्त क्रियाकलापों से स्पष्ट है कि अभियुक्त दुस्साहिस किस्म के व्यक्ति है जिससे आम जनता में काफी भय व आतंक बना हुआ है। इनका आम जनता के मध्य स्वतंत्र रखना जनहित व न्याय हित में उचित नहीं है इनके कुकृत्य पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु धारा 3(1) उ.प्र.गुंडा निवारण अधिनियम की कार्यवाही की गई है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जाँच करने तहसीलदार आलापुर जब मौका देखे तो ग्राम प्रधान को खूब लताड़ा

Wed Jun 15 , 2022
आलापुर (अम्बेडकर नगर) तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्रामसभा समडीह विकासखण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम प्रधान नियम कानून की अनदेखी कर शासन की मंशा के विपरीत ग्रामसभा में कराए गए कार्यो की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जाँच करने तहसीलदार आलापुर जब मौका देखे तो ग्राम प्रधान को खूब लताड़ा । […]

You May Like

Breaking News

advertisement