अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कायाकल्प समारोह का एडी हैल्थ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में कायाकल्प समारोह का उद्घाटन एडी हैल्थ डॉक्टर पुष्पा पंत ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर गंगा शरण मंडलीय हैल्थ कोऑर्डिनेटर शाहिद हुसैन मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अकबर हुसैन अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर रजनी वर्मा पी ओ जे एस आई आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि कायाकल्प एक ऐसी योजना है। जिसके अंतर्गत मरीजों की बेहतर देखभाल एवं गुणवत्ता परक इलाज हेतु क्रियावन किया जाता है । तथा अस्पताल परिसर के बेहतर रखरखाव हेतु प्रोत्साहित किया ताकि हम अपने स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए मरीजों को उच्च एवं गुणवत्ता परक परामर्श एवं इलाज उपलब्ध करा सके बेहतर एवं गुणवत्ता परक सुविधाओं हेतु अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी एवं अन्य उच्च अधिकारियों की विशेष भूमिका रहती है,ताकि अस्पताल परिसर को सुंदर एवं स्वच्छ बना सके। इस अवसर पर सीबीगंज स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर मधु गुप्ता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं निर्देश कुमार फार्मासिस्ट मनमोहन सिंह एवं भारती स्टाफ नर्स तथा श्रवण कुमार लैब टेक्नीशियन, रजनी मिश्रा ,रामललि, सरस्वती एवं मनु राजपूत एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर इनके सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्नी को भतीजे के चंगुल से छुड़ाकर बरामद कराने तथा नकद ले गए रूपये व आभूषण दिलवाने के लिए थाना पुलिस को दिया शिकायती पत्र जांच में जुटी पुलिस

Fri Mar 15 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम सरनियां के रहने वाले सुरेश मौर्य पुत्र सोहन लाल ने सीओ सैकेंड को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके घर के पड़ोस में भतीजा करन पुत्र बाबूराम रहता है जिसकी काफी दिनों से उसकी पत्नी पर गलत निगाह […]

You May Like

advertisement