यात्रियों की सुविधा हेतु रेलगाड़ियों में लगाए गए अतिरिक्त डिब्बें

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलगाड़ियों में लगाए गए अतिरिक्त डिब्बें।

फिरोजपुर 27 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा इस वित्त वर्ष के अप्रैल और मई माह के दौरान लम्बी दूरी की ट्रेनों में 34 अतिरिक्त डिब्बें लगाए गए। ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिसके कारण यात्रियों को कन्फर्म सीट लेने में परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने और यात्रियों को कन्फर्म सीट दिलाने हेतु रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची यात्रियों की संख्या अधिक होती है, उन ट्रेनों का उच्च स्तर पर रेल अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया जाता है। फिर अतिरिक्त डिब्बे लगाकर प्रतीक्षा सूची यात्रियों की भीड़ को कम किया जाता है। फिरोजपुर मंडल द्वारा अप्रैल और मई, 2024 के दौरान विभिन्न ट्रेनों में 34 अतिरिक्त डिब्बे लगाये गए। इन 34 कुल अतिरिक्त डिब्बों में तृतीय वातानुकूलित के 5, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी के 2, स्लीपर के 14, सेकंड सीटिंग के 1 तथा जनरल के 12 डिब्बें शामिल थे जिनका लाभ लेते हुए लगभग 2,600 रेल यात्रियों ने सफर किया।
रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे द्वारा समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त भीड़-भाड़ की निकासी हेतु फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में 12 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन 12 जोड़ी रेलगाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:- 04075/04076 (नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा), 04624/04623 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी), 04656/04655 (जम्मू तवी-उदयपुर सिटी), 04680/04679 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी), 04682/04681 (जम्मूतवी-कोलकाता), 05005/05006 (अमृतसर-गोरखपुर), 05049/05050 (अमृतसर-छपरा), 09097/09098 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बान्द्रा टर्मिनल), 05656/05655 (जम्मूतवी-गुवाहाटी), 04141/04142 (सुबेदारगंज-शहीद कैप्टेन तुषार महाजन), 04017/04018 (शहीद कैप्टेन तुषार महाजन-आनंद विहार)।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ज्यादा दिन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो स्थानीय पुलिस को अवश्य करें सूचित : एस.एस. भौरिया

Mon May 27 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : अगर आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो अपने नजदीकी थाना/चौंकी में अवश्य सूचित करें ताकि आपके घर के आस पास पुलिस सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने पाए । […]

You May Like

advertisement