आदेश अस्पताल व अनंत उम्मीद वेलफेयर सोसायटी ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

आदेश अस्पताल व अनंत उम्मीद वेलफेयर सोसायटी ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जरूरतमंदों को बढिय़ा उपचार पहुचांने में आदेश की विशेष भूमिका : राजीव गुप्ता।

अंबाला आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व अनंत उम्मीद वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन मरवाहा टेंट पेलेस मेंं किया गया। जिसकी शुरूआत मुख्यातिथि सदर मंडल के प्रधान राजीव गुप्ता, आदेश के एमडी डा. गुणतास गिल, एचएसजीपीसी सदस्य बीएस बिन्द्रा, एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली और प्रधान अमित ग्रोवर ने की। आदेश से पहुंचे डा. अभिषेक, डा. पूनम, डा. दीपक, डा. प्रियंका, डा. रीजूल, डा. प्रियंका, डा. नीरज, रवि कुमार की टीम ने 512 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की। मुख्यातिथि राजीव गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों को बढिय़ा उपचार पहुंचाने में आदेश अस्पताल विशेष भूमिका निभा रहा हैै। उन्होंने कहा कि आज समाज को आदेश अस्पताल जैसी संस्थाओं और अनंत उम्मीद जैसी वेलफेयर सोसायटियों की नितांत आवश्यकता है। एचएसजीपीसी सदस्य बीएस बिन्द्रा और एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली ने भी समाज सेवा में योगदान देने के लिए अनंत उम्मीद वेलफेयर सोसायटी और आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल की प्रशंसा की। आदेश के एमडी डा. गुणतास गिल ने कहा कि जो भी संस्था जहां भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगवाने की मांग करेंगे तुरंत प्रभाव से कैंप लगाने का काम किया जाएगा। मंच का संचालन सोसायटी के महासचिव जगमीत सिंह जोश ने किया। अनंत उम्मीद सोसायटी की ओर से सभी अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर कपिल देव यादव, सुमित ग्रोरव, विशाल, राकेश कुमार, विक्रम, गुरप्रीत, गायत्री, अमन, रविकांत, अजय भारद्वाज, अमित वर्मा, दीपक, महेश कुमार, अमित नंदा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।आदेश के एमडी डा. गुणतास गिल को स्मृति चिन्ह भेंट करते सोसायटी के सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: <em>कारागार में अधीक्षक ने जेल कर्मियों की ली बैठक</em>

Sun Dec 18 , 2022
कारागार में अधीक्षक ने जेल कर्मियों की ली बैठक जलालाबाद-: संवादाता मतीउल्लाह रविवार को जिला कारागार कन्नौज में जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा कारागार में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात बंदी रक्षक एवं अधिकारियों की बैठक ली बैठक में जेल अधीक्षक ने सभी जेल कर्मचारियों से अपनी अपनी समस्या के […]

You May Like

Breaking News

advertisement