आदेश अस्पताल का नया भवन जनता को समर्पित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-
91877
छाया – वीना गर्ग।

चिकित्सकों ने अरदास कर की विश्व कल्याण की कामना।
जनता को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है लक्ष्य : डा. गिल।

कुरुक्षेत्र : बुधवार को आदेश अस्पताल में नया भवन जनता को समर्पित किया गया। जिसका शुभारंभ आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने किया। इससे पूर्व नये भवन में अस्पताल के सभी चिकित्सकों व स्टॉफ ने अरदास में शामिल होकर विश्व कल्याण की कामना की। डा. एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश अस्पताल के माध्यम से विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं जनता को उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आस-पास के जिलों में आदेश ही एक मात्र ऐसा अस्पताल है जहां हर रोग के विशेष चिकित्सक उपलब्ध हैं और निम्र खर्च पर उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। डा. गिल ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की पांचवी व छठी मंजिल की शुरूआत की गई है जिसमें की हर तरह की सुविधा के साथ 56 कमरें उपलब्ध हैं । प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कहा कि आदेश अस्पताल जहां बेहतर उपचार उपलब्ध करवा रहा है और वहीं भविष्य के लिए नये चिकित्सकों की नींव भी तैयार कर रहा है। इस अवसर पर प्रिंसीपल बी.एल. भारद्वाज, डा. एन.एस. लांबा, डा. नरेश ज्योति, डा. गुणतास गिल, डा. रवि तिवारी, डा. अश्वनी सूद, डा. नितिन टांगरी, डा. सुनील मल्होत्रा, डा . करनैल सिंह, डा. अमृत विर्क, प्रबंधक हरिओम गुप्ता, धर्म सिंह चहल, संजू कुमारी सहित अस्पताल का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
नये भवन का दौरा करते डा. एच.एस. गिल व चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुखद: हरिद्वार कावड़ के पास हाथ-पैर धो रहे युवक नहर में बहे, लापता!

Wed Oct 13 , 2021
कलियर(हरिद्वार)। हरिद्वार में कांवड़ पटरी स्थित बाजुहेड़ी के पास दो युवक नहर में डूब गए। उनके साथी ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते वो लापता हो गए। इसके बाद से ही उन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया […]

You May Like

advertisement