एडीजी वाराणसी ने किया वार्षिक निरीक्षण

एडीजी वाराणसी ने किया वार्षिक निरीक्षण

आजमगढ़ मार्च20 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी बृजभूषण द्वारा जनपद आजमगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें एडीजी महोदय द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई। स्टोर, मोटर परिवहन में चालक के मीटर, सायरन, ड्राइवर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात बैरक में पंखा, बिजली, वायरिंग, सब्सिडी कैंटीन में बिल, आइटम और फंड को बढ़ाने के लिए आदेश दिया गया। पीने वाला पानी टंकी व नहाने वाली पानी की टंकी की साफ-सफाई, शौचालय, आरटीसी बैरक में लगे पंखे, बल्ब व मेस, पुलिस लाइंस के मेस में वाटर कूलर, डायट मेंन्यू, स्पेशल डाइट का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात पुलिस लाइन के राजकीय आवास में परिसर का निरीक्षण किया गया।
एडीजी महोदय द्वारा आदेश कक्ष में जाकर पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं के रजिस्टर का बारी बारी निरीक्षण किया गया। कई संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस सम्मेलन किया गया। जिसमें एडीजी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर, त्वरित निस्तारित करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
एडीजी महोदय द्वारा बताया गया कि आप लोग अपने परिसर की साफ सफाई व खाना पीना तथा अनुशासन बनाए रखें। कोरोना से संबंधित सभी लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग के बारे में बताया गया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक तथा समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे और समस्त शाखाओं से संबंधित रजिस्टर का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।
एडीजी महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी के साथ पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग ली गई व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूरा विश्व मानता है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व क्षमता का लोहा।

Sat Mar 20 , 2021
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूरा विश्व मानता है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व क्षमता का लोहा।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्धहरिद्वार में मुख्यमंत्री ने किया लगभग 120 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पणदेहरादून: हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर […]

You May Like

advertisement