बिहार:ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लेकर जागरूक करने की अपील – एडीएम

पूर्णिया संवाददाता-एम एन बादल

पूर्णियां पूर्व प्रखंड के सभागार में प्रभारी डीएम तारिक इकबाल,उप विकास आयुक्त मनोज कुमार सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा ने कोविड 19 टीकाकरण को लेकर प्रखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम तारिक इकबाल ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी के भ्रम और अफवाह में नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद हल्का बुखार आ सकता है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अगर बुखार आ गया तो वह कुछ घंटों में ही ठीक हो जाता है। 18 वर्ष के उपर के सभी व्यक्ति को टीका लेने का आग्रह किया। हमलोगों का दायित्व है कि इस अभियान को सरजमी पर उतार कर लोगों को लाभ पहुंचाए। डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण लोग आज टीका लेने से डर रहे हैं। इसके लिए लोगों को जागरुक करने की जरुरत है। सदर एसडीओ विनोद कुमार ने कहा कि कोविड का टीका जरूर लगवाएं, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। यह कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए यह तैयारी है। तीसरी लहर से लड़ने के लिए एक मात्र उपाय वेक्सिनेशन ही है। सदर एसडीएम विनोद कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर फैल रही भ्रांतियों को लोगों के बीच से दूर करने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कार्य नहीं कराने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जो भी कोविड टीकाकरण के बारे में लोगों को दिग भ्रमित करे, या फिर अफवाह फैलाए,ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करें। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम, नोडल पदाधिकारी सुनीता कुमारी, सहित पूर्णिया पूर्व बीडीओ अजय कुमार, सीओ जयंत कुमार गौतम, पीएचसी प्रभारी डॉ शरद कुमार, सीडीपीओ गुंजन मोली, बीसीओ कैलाश कुमार कौशल,हिमांशु मिश्रा, आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित कोविड टीकाकरण में लगे पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਮਿਆਦ ਵਾਰ ਵਾਰ ਵਧਾਉਣਾ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਵਿਰੋਧੀ ਨੀਤੀ ਦਾ ਸਿੱਟਾ: ਡੀ.ਟੀ.ਐੱਫ.

Fri Jun 4 , 2021
👉”ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਤੇ ਲੋਕ ਵਿਰੋਧੀ ਚਿਹਰਾ ਹੋਇਆ ਜੱਗ ਜਾਹਰ: ਦਿੱਗਵਿਜੇ ਪਾਲ ਸ਼ਰਮਾ ਮੋਗਾ (ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ਸੰਪਾਦਕ ਪੰਜਾਬ) := ਪ੍ਰਤਿਨਿਧ ਅਧਿਆਪਕ ਜਥੇਬੰਦੀ ਡੈਮੋਕ੍ਰੇਟਿਕ ਟੀਚਰਜ਼ ਫਰੰਟ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਮਿਆਦ ਨੂੰ ਵਾਰ ਵਾਰ ਵਧਾਉਣ ਨੂੰ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਵਿਰੋਧੀ ਕਰਾਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਜਥੇਬੰਦੀ ਦੇ ਸੂਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ […]

You May Like

advertisement