जालौन: फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं-ए डी एम

फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं-ए डी एम

सम्पूर्ण समाधान दिबस में आयीं 24 शिकायते मौके पर 2 का निस्तारण

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)शनिवार को तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी पूनम निगम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन किया गया जिसमें 24 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपे जिस पर अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित बिभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि आई हुई शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने ने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित लोगों को मौके पर बुलाकर पारदर्शी तरीके से समस्या का निस्तारण करें जिससे दुबारा फरियादी उक्त समस्या को लेकर न आये अपर8 जिलाधिकारी ने आयी हुयीं शिकायतों में से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण कर दिया उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नही होगी और अगर मांनीटरिंग के दौरान कोई भी कमी पायी जाती है तो सम्बंधित बिभाग के अधिकारी के बिरुद्ध सख्त कार्यबाही की जाएगी इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी उपजिलाधिकारी के के सिंह तहसीलदर आलोक कटियार पुलिस उपखण्ड अधिकारी बिधुत अनिरुद्ध कुमार मौर्य पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ए बी एस ए कोंच रंगनाथ चौधरी ए बी एस ए नदीगांव सुनील राजपूत ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी नगर पालिका से एस आई हरिशंकर निरंजन अवर अभियंता रामवीर सिंह स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी से राकेश वैध कोतवाल क्राइम बीरेंद्र सिंह बन क्षेत्राधिकारी पंकज भानु सिंह थाना कैलिया से एस आई कमल नारायण थाना रेढ़र से एस एस आई राकेश कुमार सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: लोकसभा अध्यक्ष और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ज्योतिसर तीर्थ पर किया श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप पर लाईट एंड साउंड शो का उद्घाटन

Sat Nov 19 , 2022
लोकसभा अध्यक्ष और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ज्योतिसर तीर्थ पर किया श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप पर लाईट एंड साउंड शो का उद्घाटन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 24 मिनट के लाईट एंड साउंड शो से गूंजा ज्योतिसर तीर्थ परिसर, इस अद्भुत दृश्य को देख मंत्रमुग्ध हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement