बिहार: 1087 मामलों का “प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम “में हुआ हल,डीएम के हाथों कार्यक्रम का उद्घाटन

1087 मामलों का “प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम “में हुआ हल,डीएम के हाथों कार्यक्रम का उद्घाटन

हाजीपुर(वैशाली)”प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम” के अन्तर्गत वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय के परिसर में जिला प्रशासन वैशाली के द्वारा जन शिकायतों के ऑन स्पॉट निराकरण के लिए लगाये गये मेगा कैम्प का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर जन शिकायतों के समाधान हेतु पूरी प्रशासनिक व्यवस्था आज यहाँ उपस्थित है । आप सभी लोगों से प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा यहीं पर निष्पादान किया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि यहाँ पर कुल 31 विभागों के काउण्टर बनाये गये हैं जहाँ पर जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठे हुए हैं । काउण्टर के सामने आप लोगों के बैठने की व्यवस्था है । आप सभी वहाँ पर बैठकर अपनी – अपनी समस्याओं का समाधान करायें । जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम आपलोग राजिस्ट्रेशन काउण्टर पर जायेंगे । वहाँ पर आवेदन का पंजीकरण किया जाएगा और वहीं पर बताया जाएगा कि आपको आवेदन के साथ किस नम्बर के काउण्टर पर जाना है । जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जन शिकायतों के समाधान के लिए कृत संकल्पित है । आज का यह कार्यक्रम ” प्रशासन आपके द्वार के तहत आयोजित है । इसके साथ – साथ अपना पंचायत अपना प्रशासन का कार्यक्रम पंचायतों में एक दिन बीच कर चलाया जा रहा है । यह कार्यक्रम अभी तक 80 पंचायतों में सम्पन्न हो चुका है . जहाँ कुल 4708 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1087 शिकायतों का वहीं पर निवारण कर दिया गया है और शेष पर भी शीघ्र कार्रवायी का निदेश दिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के वैसे मामले जिसका निपटारा न्यायालय में होना है उसके बारे में भी बताया जा रहा है । कुछ आवेदन सम्पर्क पथ को लेकर आ रहे हैं उसका निष्पादन भी किया जा रहा है । अगर कोई टोला या घर नल – जल स्कीम से छुट गया है उसके लिए निदेश दिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि सात निश्चय फेज वन के पूरा होने के बाद फेज टू के तहत हर खेत को पटवन के के लिए वोरिंग की सुदृढ़ व्यवस्था बनायी जा रही है । कुछ दिन पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी जनप्रतिनिधिगण से प्रत्यक्ष संवाद कर सारी चिजें स्पष्ट की है । जिला पंचायत राज कार्यालय के द्वारा जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जा रही हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जन समस्याओं का पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके समाधान कराना है जिससे लोगों को राहत मिले । यहाँ पर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को मद्यपान नहीं करने की शपथ दिलायी गयी । आज के मेगा कैम्प में भगवानपुर प्रखंड के कुल 614 लोगों ने आवेदन दिया । इस कैम्प में सबसे बेहतरीन निष्पादन सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने किया जिसको कुल प्राप्त 16 आवेदन के विरूद्ध 13 आवेदनों का निष्पादन वहीं पर किया गया जिसमें सात आवेदन जीवन प्रमाणीकरण से संबंधित था जिसे शिविर में ही भौतिक रूप से जीवन प्रमाणीकरण कर दिया गया । चार आवेदन पेंशन का भुगतान नहीं होने से था जिसे जाँच कर लाभूकों को बताया गया कि उन्हें जून 2022 तक पेंशन का लगातार भुगतान हो रहा है । साक्ष्य के रूप में उन्हें बैक द्वारा जेनरेटेड यूटीआर नं ० उपलब्ध कराया गया । एक आवेदन नाम में अंतर रहने के कारण पेंशन का लाभ नहीं मिलने से संबंधित था जिसे शिविर में ही सुधार दिया गया । राशन कार्ड से संबंधित कुल 18 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 4 लोगों का कार्ड कैम्प में ही निर्गत किया गया शेष 14 आवेदनों को प्रपत्र ख में भरकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को भेजा गया । अनुसूचित जाति के मुआवजा भुगतान संबंधी 4 आवेदन कल्याण शाखा को प्राप्त हुआ जिसमें सभी का निष्पादन कैम्प में ही कर दिया गया । आज के कैम्प में कुल 66 लोगों को कोविड का टीका दिया गया , 151 लोगों की ओपीडी जाँच की गयी तथा 100 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट का नमुना लिया गया । बहुत से लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर भी अपनी समस्याएँ बतायी जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निराकरण का निदेश दिया गया । असोई लच्छीराम के श्री सरोज कुमार ने दलित वस्ती में रास्ते के निर्माण की माँग की जिसपर पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायक को स्थल निरीक्षण कर रास्ते का निर्माण कराने का निदेश दिया गया । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत प्राप्त 28 शिकायतों में व्यक्तिगत शौचालय के 02 शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया ।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से महिला की मौत

Sun Jul 3 , 2022
झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से महिला की मौत। अवनीश कुमार तिवारी डॉक्टर ने महिला को लगाया था इंजेक्शन डॉक्टर दुकान का शटर बंद कर हुआ फरार बंगाली डॉक्टर छिबरामऊ नगर में रहकर करता है इलाज बताया यह भी जा रहा है कि यह डॉक्टर छोटे पूरे ऑपरेशन भी करता है […]

You May Like

Breaking News

advertisement