दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री चमन सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित राजकीय मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र, नेकपुर का संचालन शैक्षिणक सत्र 2024-25 से प्रारम्भ किया जाना है, जिसमें आश्रयहीन मानसिक मंदित दिव्यांगजन जो कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे है, उनके लिये आश्रय,भोजन,वस्त्र,दैनिक दिनचर्या एवं देखभाल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मानसिक मंदित दिव्यांगजनों को समस्त सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। आश्रय गृहों में आई-क्यू0 असेंसमेन्ट के अनुसार केवल स्लो लर्नर,माइल्ड एम0आर0 तथा माडरेट एम0आर0 श्रेणी के मानसिक मंदित दिव्यांगजनों को प्रवेश दिया जायेगा। आश्रय गृह में प्रवेश हेतु दिव्यांग जन की न्यूनतम फिजिकल आयु 18 वर्ष होगी। आश्रयगृहों में मानसिक रोगियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रवेश दिनांक 01-07-2024 से प्रारम्भ होगे। अधिक जानकारी के लिए मो0 सं0 9410431626 पर एवं कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं ।