सरबत दा भला निशुल्क महिला सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स के लिए दाखिले शुरु

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 22 फरवरी : सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड की जिला कुरुक्षेत्र इकाई एवं जिला रेड क्रॉस समिति, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस भवन, कुरुक्षेत्र में जरूरतमंद महिलाओं के लिए संचालित निशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है और कुछ ही सीट शेष बची हैं । ट्रस्ट के जिला प्रधान गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि मैनेजिंग ट्रस्ट्री डॉ एसपी सिंह ओबेरॉय (दुबई) के उद्यम एवं कुशल नेतृत्व, राष्ट्रीय प्रधान स. जस्सा सिंह के मार्गदर्शन एवं शिक्षा निदेशक डॉ इंद्रजीत कौर गिल के सुयोग्य निर्देशन में संचालित यह दोनों कोर्स छह-छह महीने के हैं । सिलाई प्रशिक्षण कोर्स में वे महिलाएं दाखिला ले सकती हैं जो थोड़ा बहुत हिंदी पढ़ना लिखना जानती हैं । कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए महिला को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । दोनों कोर्सों के लिए कक्षाएं 1 मार्च से आरंभ होंगी । जिला महासचिव सूबेदार रविंद्र कौशिक ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रशिक्षणार्थियों को ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे । जिला वरिष्ठ उप प्रधान कैप्टन गुरमेल सिंह ने बताया कि ट्रस्ट आइ ऐस ओ सर्टिफाइड है और इसका प्रशिक्षण सर्टिफिकेट सरकारी व प्राइवेट नौकरियों में पूर्णतया मान्य है । जिला प्रशिक्षण सलाहकार समाजसेविका अन्नपूर्णा शर्मा ने बताया कि दोनों कोर्स पूर्णतया निशुल्क हैं और सुयोग्य महिला प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई व कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है । सिलाई कोर्स का समय प्रातः 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कंप्यूटर कोर्स का समय दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक है । ट्रस्ट के अंबाला जोन प्रभारी लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ एसपी सिंह ओबेरॉय (दुबई) द्वारा पूरे विश्व में समाज सेवा के अनेक कार्य किये जा रहे हैं । इसी श्रृंखला में ट्रस्ट द्वारा संचालित यह दोनों कोर्स महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे हैं । उप प्रधान गुरबख्श सिंह व सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि जो महिलाएं कोर्स के लिए योग्यता पूरी करती हों, ट्रस्ट के प्रशिक्षण केन्द्र रेड क्रॉस भवन, कुरुक्षेत्र में किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 10:00 से सायं 4:00 बजे तक आकर अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति, शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट्स की फोटो प्रतियां तथा अपनी चार पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदन फॉर्म भर सकती हैं । दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा ।
सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रेड क्रॉस भवन कुरूक्षेत्र में संचालित निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई व कंप्यूटर सीखती महिलाएं।