जामिया मिल्लिया इस्लामिया शैक्षणिक संस्थान में एमए मास कॉम में किया प्रवेश

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

जामिया मिल्लिया इस्लामिया शैक्षणिक संस्थान में एमए मास कॉम में किया प्रवेश।

आजमगढ़।निज़ामाबाद क्षेत्र के परसहा गांव का एक परिवार शैक्षणिक उपलब्धियों के कारण खूब चर्चाओं में है।हरिमंदिर पांडेय के दो भतीजे आईआईटी में प्रवेश पा चुके हैं तो पौत्र प्रभात पांडेय देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान एवं एनएएसी रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त शैक्षणिक संस्थान जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मंगलवार को एमए मास कॉम में प्रवेश पाकर बाजी मार ली।
प्रभात के पिता अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय ने बताया कि जियाउद्दीन खान मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़हरिया से सीबीएसई बोर्ड से प्रभात की प्रारंभिक से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा हुई।प्रभात की इंटर की शिक्षा जीडी ग्लोबल स्कूल वायो से इस गरज से हुई कि परिवार के लोग उसे चिकित्सक बनाना चाहते थे,पर उसने मानविकी विषय को प्राथमिकता देकर महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से बीए आनर्स में प्रवेश पा लिया।विगत दिनों प्रभात पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त की।
जितेंद्र हरि आगे बताते हैं कि प्रभात दर्जा चार और दस में उत्कृष्ट छात्र के सम्मान से नवाजा जा चुका है।नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत वाद संवाद में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी से प्रशंसा पत्र भी मिल चुका है।जीडी ग्लोबल स्कूल में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान का हकदार भी बना।
प्रभात प्राथमिक कक्षा से नाटक,वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत होता रहा है।बाबा आज़मी द्वारा निर्मित फ़िल्म मी रक़्सम में काज़िम के किरदार की भूमिका बखूबी निभाने की वाहवाही मिली।लॉक डाउन के समय सामाजिक विषयों पर लघु फ़िल्म बनाकर सोशल मीडिया पर हजारों प्रशंसकों का चहेता भी बना।
जामिया मिल्लिया में प्रवेश की सफलता पर परिवार से लेकर उसके पूर्व के स्कूल बड़हरिया में जश्न का माहौल दिखा।लोगों ने मिठाइयों के साथ इस खुशी को एक दूसरे के बीच बांटा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: 41 वा महान निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर का समापन्न,

Wed Sep 14 , 2022
41वा महान निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर का समापन दून सिख वैलफेयर सोसायटी का 41वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल एवँ गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज पटेल नगर के सहयोग से बरात घर, नानक निवास, सुभाष रोड पर लगाया गया । आज कैम्प में 246 रोगियों की आँखों […]

You May Like

Breaking News

advertisement