कन्नौज:किशोरियों ने पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

हसेरन

किशोरियों ने पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

हसेरन क्षेत्र में जगह जगह गांव गांव पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया l नव युवाओं ने उत्सुकता दिखाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों का रोपण किया l किशोरियों ने पर्यावरण दिवस पर एक-एक पौधा लगाने का काम किया l पेड़ पौधों से करें प्यार वृक्ष जीवन का आधार l हसेरन क्षेत्र के छोटे से गांव की रहने वाली पैड गर्ल के नाम से मशहूर काव्या सिंह ने किशोरियों के साथ गोद लिए प्रत्येक 9 गांव में पौधों का रोपण किया l उन्होंने बताया किशोरिया अपने हाथ से एक-एक पौधा लगाएं l हमने अपनी ग्राम पंचायत में 9 गांव गोद ले रखे हैं l किशोरियों को जागरुक कर पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी l किशोरियों ने आगे आकर पौधे लगाने का काम किया l वही पौधों की देखरेख व सिंचाई की जिम्मेदारी भी सौंपी l पेड़ पौधे हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं l हम सभी लोग मिलकर पेड़ पौधों की रक्षा करें l पेड़ पौधे ही जीवन का आधार है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:गांव के लोगों को समझाया बुझाया मनाया लगाई वैक्सीन की डोज

Sat Jun 5 , 2021
हसेरन गांव के लोगों को समझाया बुझाया मनाया लगाई वैक्सीन की डोज हसेरन विकासखंड हसेरन क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में कोविड-19 टीका करण का कैंप लगाया गया l ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर वैक्सीन की डोज दी l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश निर्मल […]

You May Like

advertisement