अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रान्त इकाई बरेली ने हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत न्याय प्रणाली में हिंदी भाषा का महत्व विषय पर अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रांत जिला इकाई बरेली द्वारा कचहरी परिसर स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बार कॉन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता शिरीष मल्होत्रा ने न्याय प्रणाली में हिंदी भाषा का महत्व विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया एवं उपस्थित अधिवक्ताओं को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद मम्मा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता राजीव वर्मा ने अवगत कराया की कार्यक्रम संचालन महामंत्री हजारीलाल एवं कार्यक्रम मेंआए सभी अधिवक्ताओं का आभार जिला अध्यक्ष अधिवक्ता ओमपाल सिंह ने व्यक्त किया। इस दौरान सरंक्षक ईश्वरी प्रसाद वर्मा, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) राजेश यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष पूरनलाल प्रजापति एवं अनुज कांत सक्सेना, अरुण कुमार सक्सेना, सरनाम सिंह, गिरिराज सिंह चौहान,अरविंद सिंह,विनोद कनोजिया,सत्यभान तोमर, रामचरन लाल राजपूत,नवीन शर्मा,अनुज शर्मा,सुभाष जौहरी ,गौरव राठौर, के पी यादव, कमल कुमार,योगेश गोस्वामी,रूपेश कुमार ,प्रेम सिंह, राणा प्रताप सिंह,नील कांत स्याल,आंचल सक्सेना,नत्थू लाल पाल सहित लगभग 60 सेअधिक अधिवक्ता उपस्थित रहे।