बरगाड़ी,बहबल कलां मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए मुफ्त काम करूंगा-एडवोकेट रजनीश दहिया

बरगाड़ी,बहबल कलां मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए मुफ्त काम करूंगा-एडवोकेट रजनीश दहिया
चार सहायक वकील और स्टाफ रहेगा 24 घंटे सेवा में हाजिर।

21 अप्रैल फिरोजपुर { कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

अकाली भाजपा सरकार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन अंगों की बेअदबी के बाद हुए बरगाड़ी और बहबल कलां घटनाओं संबंधित मामलों की अदालतों में पैरवी करने का अवसर मिलता है तो मैं बिना फीस के हर अदालत मैं पैरवी करूंगा। यह विचार व्यक्त करते हुए एडवोकेट रजनीश दहिया ने बताया कि यह मामला पंजाब और विदेशों में बसे पंजाबियों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस सरकार की मामलों के प्रति गंभीरता सवालों के घेरे में है। पूर्व आईजी और एसआईटी प्रमुख कुंवर विजय प्रताप सिंह ने हाई कोर्ट में मामलों की पैरवी में कांग्रेस सरकार के वकीलों की तरफ से अपनाए गए गैर जिम्मेदाराना ढंग की बातों ने कैप्टन सरकार का चेहरा स्पष्ट कर दिया है। दहिया ने कहा कि एसआईटी अपना काम बखूबी निभा रही है और जांच सही दिशा में चल रही थी। अखबार में छपी खबरों मुताबिक 15 मार्च 2020 को कुंवर सिंह ने राज्य के पुलिस प्रमुख, एडवोकेट जनरल अतुल नंदा सहीत आलधिकारियों को 12 पन्नो के लिखे पत्र में फिरोजपुर के सांसद सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की सिफारिश की थी। राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दहिया ने कहा कि कैप्टन सरकार प्रत्येक तथ्यों से वाकीफ होते हुए भी हाईकोर्ट में मामले की पैरवी करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य और नौकरी को कुर्बान करने वाले पूर्व आईजी सिंह की यह लड़ाई हमारा संयुक्त संघर्ष है। उन्होंने कहा पूर्व आईजी के साथ इन मामलों में बतौर वकील काम करना उनके लिए गुरुघर की सेवा करने समान होगा। फिरोजपुर जिला कचहरी में बीते 20 वर्षों से वकालत कर रहे हैं एडवोकेट दहिया ने अपने 4 सहायक वकीलों और संपूर्ण स्टाफ को मामले की पैरवी में दिन रात हाजिर रहने का वादा किया है। गौरतलब है कि दहिया आम आदमी पार्टी फिरोजपुर देहाती मैं हल्का प्रभारी के सेवाऐं निभा चुके हैं और मौजूदा जिला अध्यक्ष एससी वर्ग कार्यभार देख रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सियाराम वैलफेयर सोसाइटी की ओर से श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में खीर का लंगर लगाया

Wed Apr 21 , 2021
सियाराम वैलफेयर सोसाइटी की ओर से श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में खीर का लंगर लगाया 21 अप्रैल फिरोजपुर (कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता): = सियाराम वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर की ओर से मंदिर नैनो भगत अड्डा खाई पर राहगीरों के लिए खीर का लंगर लगाया गया। श्री देवेंद्र बजाज इंचार्ज लोकल […]

You May Like

advertisement