थाना अध्यक्ष के विरोध में अधिवक्ता रहे कार्य से विरत रहे

थाना अध्यक्ष के विरोध में अधिवक्ता रहे कार्य से विरत रहे
आजमगढ़।थाना क्षेत्र कंधरापुर एसआई के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, सदन की आपात बैठक बुला कर दी लाइन हाजिर की मांग।सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की एक आपात काल बैठक बुलाई गई। बैठक में बार के अधिवक्ता अश्वनी कुमार यादव के शिकायती पत्र पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित कर पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद कुमार पाठक व मंत्री एडवोकेट रणधीर सिंह का संयुक्त रूप से आरोप है कि गांव का विवाद सुलझाने पहुंचे कंधरापुर थाने में तैनात एसआई प्रशांत सिंह ने अधिवक्ता होने के नाते अश्वनी कुमार यादव के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जीप में लादकर थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।
पुलिस के इस रवैए से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है, सदन ने इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से ऐसे एसआई को तुरंत लाइन हाजिर किए जाने की मांग की है।