उत्तराखंड:अधिवक्ता संरक्षण बिल शीघ्र लागू करवाने की मांग को लेकर दिल्ली में एकत्रित होंगे अधिवक्तागण

अधिवक्ता संरक्षण बिल शीघ्र लागू करवाने की मांग को लेकर दिल्ली में एकत्रित होंगे अधिवक्तागण-
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एडवोकेट मदन मोहन गौनियाल “मन्टू” ने विज्ञप्त किया है कि अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ता संरक्षण बिल शीघ्र लागू कराने की मांग को लेकर संघर्षरत क्रम में इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गेनाइजेशन दिल्ली में प्रदर्शन करेगा।
इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा एडवोकेट ने इस सम्बन्ध में स्पष्ट करते हुए बताया है कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को संपूर्ण भारतवर्ष में जारी कराने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जो मसौदा तैयार किया गया है उसे संसद के दोनों सदनों से पारित एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करा कर शीघ्र संपूर्ण भारत वर्ष में लागू किया जाना आवश्यक है, इसी संदर्भ में 25 सितंबर 2021 को प्रातः 10:30 बजे संपूर्ण भारतवर्ष के अधिवक्ता-गण अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले अपने-अपने जिला मुख्यालय पर उपस्थित जिलाधिकारी महोदय/उप जिलाधिकारी महोदय/तहसीलदार महोदय/ सांसद महोदय/ विधायक महोदय/प्रशासनिक अधिकारी/मंत्री महोदय आदि जो भी उस समय उपस्थित हों, न्याय एवं विधि मंत्री महोदय, भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करेंगे ।

इसी सन्दर्भ में 1 अक्टूबर 2021 को 10:00 बजे संपूर्ण भारतवर्ष के अधिवक्ता-गण राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता संरक्षण अधिनयम शीघ्र पास कराने की मांग को लेकर जंतर मंतर, दिल्ली पर एकत्रित होकर न्याय एवं विधि मंत्री, भारत सरकार को भी उपरोक्त ज्ञापन सौंपेंगे ।
प्रतिनिधि मंडल में संपूर्ण भारतवर्ष के सभी राज्यों के संगठन प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, महासचिव, मुख्य रूप से उपस्थित होंगे ।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ स्टेट, जिला बार एसोसिएशन समेत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न बार पदाधिकारियों, सदस्यगणों, एवं विभिन्न अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों से भी सक्रिय रुप से सहयोग की अपील की गई है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आला रे आला लम्बोदर आला भजन पर झूमे श्यामप्रेमी

Thu Sep 16 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877छाया – वीना गर्ग। समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा 285 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित। कुरुक्षेत्र,16 सितंबर :- समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा बुधवार देर सांय शास्त्री नगर में 285 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित किया गया।श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया […]

You May Like

advertisement