कन्नौज:संक्रमण के चलते लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूल विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्न

हसेरन

हसेरन विकासखंड में प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांव में बने प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से खोले गए l संक्रमण के दौरान विद्यालय बंद किए गए थे l कोरोना संक्रमण की रफ्तार उस समय अधिक थी l सरकार द्वारा विद्यालय बंद करने की अनुमति दी गई थी l संक्रमण के चलते लंबे अंतराल के बाद आज विद्यालय खोले गए l विगत कई वर्षों से 1 जुलाई को विद्यालय खोले जाते थे उसी परंपरागत आज विद्यालय खोले गए l क्षेत्र में विद्यालय खुलने से विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्न दिखाई दिए l विद्यालय खुलते ही दौड़ लगाते हुए बच्चे विद्यालय पहुंचे l कस्बे के प्राथमिक विद्यालय हसेरन द्वितीय में अध्यापकों ने समय से आकर विद्यालय खोला l विद्यालय परिसर की साफ सफाई की l इंचार्ज प्रधानाध्यापक नेहा शर्मा सहायक अध्यापक अर्कजा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:संचारी रोग का फीता काटकर किया शुभारंभ

Thu Jul 1 , 2021
हसेरन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग का फीता काटकर शुभारंभ किया गया l संचारी रोग कार्यक्रम की शुरुआत आज से प्रारंभ हुई l डॉक्टर पवन वर्मा की अगुवाई में हसेरन प्रधान प्रतिनिधि राम चंद्र शाक्य ने फीता काटकर संचारी रोग […]

You May Like

advertisement