विवाहिता के साथ मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाला एस एस पी से लगाईं न्याय गुहार

मजदूरी कर अपने नाबालिग बच्चों का गुजर बसर कर रही पीड़िता

कोतवाली पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी नहीं की कोई कारवाई अब एस एस पी के दरबार में पहुंची पीड़ित महिला

एम सलीम खान ब्यूरो ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – एक विवाहिता ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को प्रार्थना देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है, वहीं विवाहिता महिला का आरोप है कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तहरीर दिए जाने के बाद भी उसकी ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं और वह लगातार कोतवाली के चक्कर काटती रही जिसके बाद महिला ने तंग आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है, जानकारी के मुताबिक गुरमीत कौर पत्नी लखमीर सिंह निवासी ग्राम रायपुर कोतवाली रुद्रपुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह करीब 12 साल पहले रायपुर के रहने वाले लखमीर सिंह के साथ 27 जुलाई 2012 को हुआ था, महिला ने बताया कि उसके पति लखमीर सिंह पहले से शादीशुदा था तथा उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी, लखमीर सिंह को पहली पत्नी से दो बेटे हैं जिनका नाम बलकार सिंह अमरीक सिंह है और दो बेटियां थीं जिनकी शादी हो चुकी है, महिला ने बताया कि मौजूदा वक्त में उसके पति लखमीर सिंह गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं उनके दिमाग की नस फट गई है जिसके कारण वह बिस्तर से उठने में असमर्थ हैं, महिला ने बताया कि उनके इलाज करने की उसकी हैसियत नहीं है पति के बीमार होने के कारण उसके दोनों सौतेले बेटे बलकार सिंह अमरीक सिंह और बेटी पिंकी कौर और उसकी बेटी कोमल कौर के साथ मारपीट करते हैं और घर में किसी तरह की सहुलियत नहीं दे रहे हैं, और लगातार उसकी बेटी को धमकियां दे रहे हैं कि तेरा बाप बीमार चल रहा है वो ही तुम्हारी मदद करेगा इस मामले को लेकर पीड़ित गुरमीत कौर ने गांव के प्रधान से भी शिकायत की प्रधान ने इन लोगों को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन इन लोगों ने 10 फरवरी 2024 को उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया जब से लेकर आज तक वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ दर दर की ठोकरें खा रही है, महिला ने बताया कि वह मजदूरी कर अपना और अपनी बेटी का बमुश्किल पालन पोषण कर रही है, उक्त लोगों द्वारा उसे और उसकी बेटी को पिता से मिलने भी नहीं दिया जाता है,अब इस मामले में पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है, वहीं दूसरी तरफ महिला ने इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्धापूर्वक मनाया गया

Fri Jul 26 , 2024
/एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड रूद्रपुर .- 25वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप मे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी […]

You May Like

Breaking News

advertisement