कन्नौज:नाला सफाई के बाद लगा ढेर, गंदगी से पनपने वाली बीमारियों को दे रहा दावत

कन्नौज / नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला शेखाना में काफी दिनों से नाला सफाई किया गया था l जिसका कचरा सड़क पर फेंक दिया गया l नगर पालिका कोई भी कर्मचारी कचरे को ना तो उठाने आया ना दोबारा नाले की सफाई करने आया l जिससे मोहल्ला वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है l रात में कचरा से काफी मच्छर ,जहरीले कीड़े निकलने से छोटे-छोटे बच्चे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है l लोगों को निकलने में भी परेशानी बनी हुई है l मोहल्ले वासियों ने काफी बार नगर पालिका परिषद कन्नौज में शिकायत की l जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई l समस्या काफी गंभीर है l नगरपालिका इसे नजरअंदाज कर रही है l इससे मोहल्ले वासियों काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है l समस्या का निस्तारण नगरपालिका नहीं करेगी तो कौन करेगा l इसके जिम्मेदारी कौन लेगा l मोहल्ले वासियों ने बताया रात में इस कचरे के ढेर के कारण जहरीले मच्छर व डेंगू का खतरा बना हुआ है l छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं l सफाई कर्मचारी व नगरपालिका कर्मचारी कोई भी कचरे के ढेर को ना तो उठाने आया है l नाला भी आधा अधूरा साफ किया गया l प्रशासन को बताया गया की नाला पूरी तरह साफ किया l हकीकत कुछ और कहता है l इन लोगों के घर के सामने कचरे के ढेर लगे हुए हैं l मोहम्मद कामरान ,साकिर हुसैन, राशिद हुसैन, जैनुल हसन, रवि हसन, साकिर हुसैन आदि लोगों घर के सामने कचरे के ढेर लगे हुए हैं l जिस कारण समस्या का सामना करना पढ़ रहा है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:नदी के टापू में फंसे 4 श्रमिकों का पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान

Sun Jul 18 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार:पहाड़ों में तेज बारिश के कारण नीलधारा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से चार मजदूर टापू में ही फंस गए।हरिद्वार के श्यामपुर में एनएचएआई के पुल बनाने का कार्य चल रहा है। जिसमें पुल का काम करने के बाद मजदूर वही सो गए थे। रात […]

You May Like

Breaking News

advertisement