कन्नौज:दशकों बाद विकास से अछूता गुरसहायगंज

दशकों बाद विकास से अछूता गुरसहायगंज!
कन्नौज (गुरसहायगंज) – संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता
जिला कन्नौज के नगर गुरसहायगंज के बदहाली पर किसी जनप्रतिनिधि सुध नहीं ली जिस को लेकर नगर व क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। आपको बताते चलें कि प्रदेश में चाहे बीजेपी की सरकार हो सपा सरकार हो या बीएसपी की सरकार हो किसी भी सरकार या उनके विधायक या सांसद ने क्षेत्र के विकास लिए रुचि नहीं दिखाई। इस सब नगर के विकास के लिए तत्पर संगठन ग्रेटर गुरसहायगंज डेवलपमेंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन सचिन कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नगर में विकास कार्य एक दम जीरो है। यहां ना तो सरकारी डिग्री कॉलेज है और ना ही उच्च स्तरीय अस्पताल यहां की जनता स्वास्थ सेवाओं के लिए कानपुर शहर पर निर्भर रहती है। अच्छे डॉक्टर की कमी मुख्य रूप से महसूस की जाती रही है। नगर झोलाछाप डॉक्टर से भरा पड़ा है। वहीं व्यापारियों के मुद्दे की बात करे तो विगत कई वर्षों से नगर में व्यापरियों, जनता एवं किसानो की सुविधाओं को देखते हुए नगर के व्यापारी कृषि उत्पादन मंदी समिति एवं बस अड्डे के निर्माण की मांग उठाते रहे हैं। लेकिन उसको भी वर्तमान विधायक पूर्व मंत्री अर्चना पांडे ने पूरा नहीं किया। 2017 में उनके द्वारा नगर की जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं किया गया। जिसमें उन्होंने गुरसहायगंज मे कृषि उत्पादन मंडी समिति के नव निर्माण एवं संचालन, लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव, सहित कई अन्य विकास कार्य करने का वादा किया था। नगर की जनता ऐसे वादों के पूरा ना होने पर गुस्सा जाहिर करती रही है। कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक हो या जिले के प्रभारी मंत्री सिर्फ चुनिंदा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस निकल जाते हैं। विकास कार्यों पर उनकी उदासीनता नगर में चर्चा की विषय बनी रहती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बीएड के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक पर अवैध तरीके से फीस वसूली का लगाया आरोप

Sat Aug 7 , 2021
बीएड के दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कॉलेज प्रबंधक पर अवैध तरीके से फीस वसूली का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। बीएड छात्रों का आरोप है कि तालग्राम स्थित एसजीआर महाविद्यालय व रामबेटी महिला डिग्री कॉलेज तालग्राम में उनका दाखिला अनुसूचित जाति के होने पर शून्य फीस पर हुआ […]

You May Like

Breaking News

advertisement