बिहार:शून्य से बारह साल के बच्चों में होने वाली वायरल फीवर को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दिए जाने के निर्देश

शून्य से बारह साल के बच्चों में होने वाली वायरल फीवर को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दिए जाने के निर्देश

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
बच्चों के बीच संभावित वायरल फीवर के मद्देनजर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने किया। बैठक में एसडीओ ने वर्तमान समय में खासतौर पर शून्य से बारह साल के बच्चों में होने वाली वायरल फीवर को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बावत अनुमंडलीय अस्पताल में अलग से वार्ड बनाने के साथ साथ कुशल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं समुचित दवा उपलब्ध कराने की बात कही। एसडीओ ने वायरल फीवर के बावत बच्चों के साथ किसी भी तरह की घटना – दुर्घटना ना हो इसका ख्याल रखे जाने की चर्चा बैठक में किया। बैठक में उन्होंने चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों को इस तरह के केशेस में सक्षम होने एवं सभी तरह की व्यवस्था के प्रति आगाह किया। इस बावत एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह के मामलें अभी तक नही होने की जानकारी देते हुए ऐहतियात के तौर पर बैठक आयोजित होने की बात कही। उन्होंने वायरल फीवर के मामलें प्रकाश में आने के पहले अस्पताल में पूरी तैयारी रहने की बात से अवगत कराते हुए समीक्षा किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए अस्पताल में अलग से एक विशेष वार्ड बनाए जाने एवं इसके कुशल कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दिए जाने की बात से अवगत कराया। एसडीओ ने इस तरह के केशेस प्रकाश में आने पर चिकित्सको को खास तौर पर ध्यान देने एवं समुचित ईलाज की बात कही। बच्चों के साथ मामलें में किसी तरह की घटना – दुर्घटना ना हो इस पर विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने एसओपी के तहत जो भी मानक हो इसके अंतर्गत चिकित्सा किए जाने के साथ साथ सक्षम होने जानकारी से बैठक में अवगत कराया। इस मौके पर एसडीओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के डीवीबीडीसीओ डॉ. अजय कुमार सिंह, डीएस डॉ. रेशमा अली,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव बसाक,सीओ संजीव कुमार,एमओ प्रवीण चंद्र, राघव मिश्रा आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:गणपति पूजा शुरू,दो वर्षों बाद भक्तों में उत्साह

Sat Sep 11 , 2021
गणपति पूजा शुरू,दो वर्षों बाद भक्तों में उत्साह अररिया संवाददाता विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 गणपति पूजन प्रारंभ हो चुका है। कोरोना नियम का पालन करते हुए पूजा में सम्मिलित हो रहे हैं। पूजा आयोजकों ने लोगों से अपील किया है कि वे करोना गाइडलाइन […]

You May Like

Breaking News

advertisement