“कृष्णा तेरी मुरली” भजन के बाद “रहमतां मां तेरियां” भेंट, “कैसे घोटू भोले भांग” अब “जन्माष्टमी की बधाई” गायक चांद बजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया का विधिवत तरीके से होने जा रहा विमोचन:दविंदर बजाज

फिरोजपुर 26 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

चांद बाजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया भजन “कृष्णा तेरी मुरली” का विमोचन श्री घीरानंद स्वामी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से किया गया इसके बाद मां की भेंट रहमतां मां तेरियां का विमोचन श्रीमती सुवर्णा रानी बजाज व पंडित श्री सरबजीत शर्मा मन्दिर देवी द्वारा,श्री नरेश शर्मा जी द्वारा किया गया उसके बाद कैसे घोटू भोले भांग भोलेनाथ का भजन पंडित करण त्रिपाठी द्वारा अब “जन्माष्टमी की बधाई” भजन दिनांक 28 अगस्त शनिवार को प्राचीन देवी द्वारा मंदिर फिरोजपुर में सांय 6:00 बजे सियाराम ड्रामाटिक क्लब,रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट और मेअंक फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा जिसमें आप सभी श्री कृष्ण भगत आमंत्रित हैं

गायक चांद बजाज के पिता श्री दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी (पंजाब) लगभग सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं गायक चांद बजाज ने अपनी मधुर वाणी से भजन जन्माष्टमी की बधाई टी सीरीज रिकॉर्ड किया है जिसके बोल श्री कमल द्रविड़ तथा संगीत श्री लंकेश द्रविड़ और फोटोग्राफी वीडियो एल्बम बिट्टू गिल एवं टीम चंडीगढ़ ने किया आशा रखते हैं कि आप सभी श्री कृष्ण भक्तों का प्यार पहले की तरह और भी ज्यादा मिलता रहेगा

श्री चांद बाजार ने कहा कि अपने माता-पिता ,परिवार की प्रेरणा के सदका मैं भजन गायक बन पाया अब मेरी इच्छा है के में फिरोजपुर का नाम पूरे भारत में रोशन करूं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रस्ट सदाव्रत पंचायती NGO और सियाराम वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर म्युनिसिपल पार्क सिविल हॉस्पिटल और सोडे वाला गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में लगाए पेड़-पीसी कुमार

Thu Aug 26 , 2021
फिरोजपुर 26 अगस्त{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- ट्रस्ट सदाव्रत पंचायती रजिस्टर्ड, सियाराम वेलफेयर सोसाइटी और NGO ने म्यूजिकल पार्क सिविल हॉस्पिटल और सोडे वाला के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में जाकर अलग-अलग तरह के पेड़ लगाएं डॉक्टर भूपिंदर कौर सिविल हॉस्पिटल ने भी अपने कर कमलों से पेड़ लगाए पेड़ लगाने […]

You May Like

advertisement