गोवर्धन पूजा और अंनकूट का भोग लगाकर श्री नन्ना जी मंदिर में लोगों को किया गया प्रसाद का वितरण-हरीश गोयल

(पंजाब) फिरोजपुर में अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
दीपावाली के अगले दिन उत्तर भारत में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का भोग लगा कर लोगो को प्रशाद के रूप में वितरण किया जाता हैं। श्री नन्हा जी मंदिर के अध्यक्ष समाजसेवी हरीश गोयल ने बताया कि ऐसी कथा है कि बृजवासी इस दिन देवराज इंद्र की पूजा करते थे और 56 भोग प्रशाद लगते थे तब श्री कृष्ण ने कहा आप गोवर्धन पर्वत की पूजा किया करो जो आपके गोवंश को चारा देता हैं
तब बृजवासियों ने उस वर्ष इंद्र की पूजा नहीं कि तो क्रोधित हो कर इंद्र ने वहां वर्षा शुरू कर दी तो श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा कर सारे ब्रिज वासियों गोवर्धन पर्वत के नीचे बुला कर उनकी रक्षा की सात दिन लगातार बारिश और तूफान के बाद इंद्र को पता लगा कि यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि भगवान विष्णु नारायण है तब उन्होंने उनसे चरणों में गिर कर माफी मांगी।
तब से गोवर्धन पर्वत की पूजा कर कर अंकुट भोग लगाया जाता है फिरोज़रपुर छावनी में नन्हा मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, शनि मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, कबाड़ी मंदिर,शीतला माता मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर और भी मंदिरों में आज यह उत्सव बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है।




