डीआईजी /एसएसपी से कार्यालय में पहुंच कर विधि की छात्रा व उसकी मां ने मुफ्ती पर लगाया अस्मत लूटने का आरोप थाना बिथरी चैनपुर को पुलिस को दिए जांच के आदेश

डीआईजी /एसएसपी से कार्यालय में पहुंच कर विधि की छात्रा व उसकी मां ने मुफ्ती पर लगाया अस्मत लूटने का आरोप थाना बिथरी चैनपुर को पुलिस को दिए जांच के आदेश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली। बिधि की छात्रा और उसकी मां एक मुफ़्ती पर अस्मत लूटने का आरोप लगाते हुए ।डीआईजी/ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। जिस पर एसएसपी ने थाना बिथरी चैनपुर को जांच के आदेश दिए है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि प्रार्थिनी विधि छात्रा है। विथरी चैनपुर जिला बरेली में विगत कई वर्षों निवास कर रही है। मुफ्ती का पुत्र नागे अली निवासी
रामपुर एवं शाहबाद गेट भूरे य कालोनी रामपुर न्यूरिया किसी कार्यक्रम में आये उनसे
मुलाकात हुई । दोनों लोगों ने प्रार्थनी एवं उसकी अम्मी को विश्वास के साथ कार में बैठाकर गये और विस्वाश दिलाया कि यह लोग प्रार्थिनी की पढ़ाई में बरेली में उसकी मदद करेंगे। इसी सिलसिले में यह लोग अक्सर प्रार्थिनी से पीलीभीत उसके मोबाईल पर फोन करते रहते हैं । प्रार्थिनी से अक्सर बरेली सम्पर्क करते रहते हैं। मुफ्ती गुलफान रजा कादरी ने प्रार्थनई को फुसलाकर हाफिज बुलाकर इन दोनों को नशे की गोली खिलाकर उनकी असलूट ली।जब उनको होश आया तो इन दोनों के द्वारा अपने साथ किये दुष्कर्म की शिकायत की तो मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी प्रार्थिनी को अपने डेलापीर इज्जनगर बरेली के शरीफ ले गया और फर्जी निकाहनामा तैयार कराकर उस पर प्रार्थिनी के हस्ताक्षर करा लिये। मालूमात करने पर पता चला कि इस नाम का कोई मदसरसे डेलापीर में नहीं है। प्रार्थिनी व उसकी माँ ने जब गुलफाम रजा कादरी से उसकी इस मक्कारी के बाबत कहा तो उसने धमकी दी। कहा कि मेरे इस्लाम में बहुत रसूक है। मैंने तुम जैसी कितनी ही मासूम लड़कियों की असमत लूटी है तू मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ सकती। उसने यह भी धमकी दी । कि मेरा पुलिस में बहुत बड़ी पहचान है। अगर मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही की तो तेरी और तेरी वालिदा की लाश का भी पता नहीं चलेगा। यह भी पता चला कि उक्त दोनों शादी शुदा है।
गुलफाम प्रार्थिनी और उसकी माँ को लगातार धमकी दे रहा है। प्रार्थिनी बहुत डरी सहमी है।
अतः प्रार्थना है कि उक्त समाज के कलंक अपराधी प्रवृत्ति के गुलफाम रजा कादरी एवं हाफिज आकिल उपरोक्त के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने की कृपा करें। एवं उपरोक्त वर्णित मदरसे की उच्च स्तरीय जांच करवाने की कृपा करें। वहीं लिखित शिकायत डीआईजी/ एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया से की है। जिसके बाद एसएसपी ने थाना बिथरी चैनपुर को जांच के आदेश दिए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: रक्तदान शिविर का आयोजन दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल द्वारा,

Fri Mar 3 , 2023
देहरादून रिपोर्ट 💐आमंत्रण 💐निमंत्रण 💐 नमस्कार🙏 आप सभी पत्रकार बंधु 04/03/2023 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल युवा इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर जो की हमारे अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया जा रहा है उसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं कृपया कार्यक्रम में […]

You May Like

Breaking News

advertisement