उत्तराखंड:मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा ने बाटी राहत सामग्री, और कोरोना किट


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हल्द्वानी। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में सेवा ही संगठन अभियान चलाया। क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन से लेकर मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित किया। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी लामाचौड़ समेत कई क्षेत्रों में राहत सामग्री के साथ ही कोरोना रक्षा किट भी वितरित की।
भगत ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल पूरे होने को लेकर कार्यकर्ता जनता की सेवा में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। युवा मोर्चा का रक्तदान शिविर सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना संचालित की है। इससे अनाथ बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा। इसके लिए उन्होंने पीएम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भगत ने ग्राम लामाचौड़ खास, रामड़ी जसवा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गरीबों को खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर और आयुर्वेदिक कोरोना किट वितरित की। साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, महामंत्री कमल पांडे, प्रधान जसवंत सिंह, रवि जीना, गणेश शाह, प्रताप सिंह चौरसिया, चंदन सिंह किरौला, पान सिंह बिष्ट, शंकर किरौला, गोविंद पांडे, हरीश पांडेय, हरक सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, संदीप सनवाल, कुबेर बोरा मौजूद रहे। नगर मंडल हल्द्वानी उत्तरी के अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में 20 जगहों पर गरीबों को भोजन व गायों को चारा खिलाया गया। इसमें जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मंडल प्रभारी संजीव शर्मा, दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी, अंशुल पांडे, पनराम आदि शामिल रहे।
सांसद ने भी कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
सांसद अजय भट्ट भी जिले में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे। उन्होंने बरेली राेड हैड़ा गज्जर, बैलपड़ाव व आंवलाकोट कोटाबाग में सेवा ही संगठन अभियान में हिस्सा लिया। लोगों को राहत सामग्री वितरित की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बाबा रामदेव ने कहा पंतजलि योग पीठ भविष्य में एलोपैथीक मेडिकल कॉलेज का करेगा निर्माण

Mon May 31 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव एलोपैथिक को लेकर पूर्व में दिए अपने बयान से पलट गए हैं। अब उनका कहना है कि एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों का वह भरपूर सम्मान करते हैं और यही नहीं पतंजलि योगपीठ भविष्य में एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा और एलोपैथिक एमबीबीएस […]

You May Like

advertisement