बिहार:गुड्डू मियां की हत्या के बाद,कई सफेदपोश भूमाफिया के चेहरे का रंग उड़ा

संवाददाता पिंटू यादव/पवन भगत

पूर्णिया । अपराधी मो शोएब उर्फ गुड्डू मियां की हत्या के मामले में 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन के हाट मधुबनी टीओपी में दिया गया है। जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गुड्डू मियां के बड़े भाई के द्वारा दर्ज कराई गई । प्राथमिकी में स्वर्गीय सौरव यादव की मां मंगनी देवी सहित 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मंगनी देवी के अलावा मधुबनी निवासी छोटू यादव, सोनू यादव, कुणाल झा, रिशु झा, राहुल सिन्हा, रवि ठाकुर, राजू राय तथा कुख्या अपराधी अमरजीत राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इससे पूर्व शुक्रवार को गुड्डू मियां के आसपास के पड़ोसी सहित उसके परिजन ने हरीश चौधरी उर्फ मामा पर भी हत्या का आरोप लगा रहे थे । लेकिन आज अचानक अपने आवेदन में बदलाव करते हुए 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है। के हाट थाना संख्या 680/21 में इन लोगों के अलावा कुछ अज्ञात पर भी हत्या की शंका जताई गयी। हत्या के बाद पूरे मधुबनी क्षेत्र को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस गुड्डू मियां की हत्या के प्रत्येक बिंन्दू पर जांच कर रही है। लाईन बाजार के एक किमती जमीन के खरीद विक्री में हुए विवाद से भी पुलिस इसे जोड कर देख रही है। गुड्डू मियां के हत्या से कई सफेदपोश भूमाफिया के चेहरे का रंग गायब है। गुड्डू मियां विवादित जमीनी कारोबार में बहुत जल्द सुर्खियों में आगया था, पुलिस इस हत्याकांड को शौरभ हत्याकांड से भी जोड़ कर देख रही है। दिसंबर २० में शौरभ यादव की हत्या कर दी गई थी जिसका मुख्य अभियुक्त रूप में गुड्डू मियां का नाम शुर्खियो में आया था । सौरभ यादव की मां के फोन पर बुलाने के बाद ही गुड्डू मियां आया था जहां अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस प्रत्येक बिंन्दू पर अनुसंधान कर रही हैं।और अपराधी की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है। फिलहाल पूर्णिया का जमीनी कारोबार खुशी रंग में बदलता नजर आ रहा है, सिर्फ जुलाई माह में भू विवाद में पांच लोगों की हत्या कर दी गई है लेकिन अभी तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:-कदौरा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर की कानूनी कार्रवाई

Sat Jul 31 , 2021
कदौरा (जालौन)कदौरा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिस पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर की कानूनी कार्रवाई! पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कदौरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 47/21 धारा 363/366/376(3)/506 भादवि एवं 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रकाश पुत्र मुल्लू निवासी […]

You May Like

Breaking News

advertisement