जालौन:लॉक डाउन खुलने के बाद बाजार सड़को पर आई भीड़

गाइड लाइन का उल्लंघन होता दिखा बाजार मे

कोंच(जालौन) कोरोना की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जून से आंशिक लॉक डाउन खोले जाने के बाद कोंच की सड़कों पर भारी वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी और रोड पर जाम लगने की स्थिति बनी रही मंगलवार को सुबह से ही बाजार खोलने को लेकर दुकानदार व्यपारियो में भारी उत्साह रहा लॉक डाउन में लंबे समय तक बन्द चल रही कुछ किराना छोड़कर अन्य सामान की दुकानें खुली सुबह से ही बाजार में ग्राहकों उपभोक्ताओ की भीड़ खरीद दारी करने आन पड़ी लेकिन यह भीड़ सरकार के कोरोना पर दी गई गाइड लाइन का पालन न कर उल्लंघन करती दिखी बाजार में आये कई लोग मुंह पर मास्क नही लगाये थे और दुकानदार भी न कोरोना गाइड लाइन का पालन नही करते दिखे दुकानों पर न तो सोशल डिस्टेंस दिखा ओर नही साबुन आदि दिखा सबसे ज्यादा दुकान दार इस लॉक डाउन खुलने के बाद लॉपरवाह दिखे दुकान पर सेनेटाइजर आदि भी नही दिखा टेक्सी आपे वाले भी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे उनके वाहन में कोई डिस्टेंस नही बना और सवारियां भी बिना मास्क के ही घुमती फिरती रही उन्हें कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का भी जरा सा भी डर नही लगा और खूब बाजार में खरीददारी करती रही नगर के सराफा बाजार पसरत बाजार किराना बाजार कपड़े रेडीमेट मिठाई की दुकानें यहां तक कि सभी अधिकांश दुकानें देर शाम तक खुली रही और लोग देर शाम तक बाजार में घूमकर आनंद लेते रहे फिलहाल कोंच में लॉक डाउन खुलने के बाद सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन नही दिखा लोग बहुत ही लॉपरवाह दिखे दुकान दार व्यपारी भी गाइड लाइन का खुला मजाक करते दिखे

🎤🎤आविनाश शाण्डिल्य 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:समाजवादी व्यापार सभा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

Tue Jun 1 , 2021
समाजवादी व्यापार सभा ने एसडीएम को दिया पत्र कोंच(जालौन) मंगलवार को समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर प्रमाणपत्र में मृत्यु का कारण कोविड न दिखाने के विरोध में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष मनोज इकड़या की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमन्त्री के नाम […]

You May Like

advertisement