कथा विश्राम के बाद विशाल भंडारे का हुआ आयोजन भक्तों ने चखा प्रसाद

हसेरन कन्नौज

कथा विश्राम के बाद विशाल भंडारे का हुआ आयोजन भक्तों ने चखा प्रसाद
वीं वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंह
हसेरन विकासखंड की ग्राम बिहारीपुर में श्री राम कथा समापन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया l भंडारा मैं प्रसाद पाकर भक्त बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसाद खाते हुए नजर आए, समस्त ग्रामवासी जो बाहर से लोग भंडारा खाने के लिए आए उनको बड़ा प्रेम से प्रसाद परोसा जा रहा है और बहुत ही अच्छी तरीके से प्रसाद परोसा गया , सभी जाति वर्ग के लोग भगवान के प्रसाद को भक्तो को बड़ी अच्छी तरीके से दे रहे थे सभी ग्राम वासियों को मिलकर प्रसाद बनाया गया सभी प्रसाद वितरण बहुत ही लगन से भक्तों का आदर करते हुए नजर आ रहे है । हजारों की संख्या में प्रसाद को ग्रहण किया समस्त गांव के लोगों द्वारा बहुत ही अच्छी तरीके से व्यवस्था हैं लगे हुए हैं समस्त ग्रामवासी बिहारीपुर के लोगों द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया गया भक्तों द्वारा भगवान के प्रसाद को वितरण किया गया इस मौके पर।रमाकांत तिवारी, अश्वनी पांडे विनय पांडे रितिक त्रिवेदी राजू वर्मा श्री दत्त साहब विवेक साहब राहुल वर्मा गुड्डू अवस्थी आशु अवस्थी इंग्लिश तिवारी विपिन तिवारी माताएं बहने जो पूरी बेल रही है। मीरा पाठक गोल्डी बबली तिवारी सोनम रिचा बरसा ज्योति अवस्थी इत्यादि लोगों ने प्रसादी ग्रहण की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अज्ञात कारणों से खेत मे रखी फसल सरसों में लगी आग जलकर राख

Fri Mar 12 , 2021
सौरिखअज्ञात कारणों से खेत मे रखी फसल सरसों में लगी आग जलकर राखजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीसौरिख गुरुवार की देर रात किसान के खेत में एकत्र हुई सरसों की फसल में अज्ञात लोगो द्वारा आग लगा दी गई। आग लगने से गांव में भगदड़ मच गई किसान ने जब तक […]

You May Like

advertisement