कनौज: तीन तलाक के बाद नवजात बच्चे को लेकर दर-दर भटकती नगमा

कन्नौज

तीन तलाक के बाद नवजात बच्चे को लेकर दर-दर भटकती नगमा

अवनीश कुमार तिवारी

समाधान दिवस में पहुंचा तीन तलाक का मामला

सौरिख कन्नौज भारत सरकार ने महिला सम्मान के लिए तीन तलाक जैसे आडंबर को खत्म कर एक्ट बनाया लेकिन तीन तलाक जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं ऐसा ही मामला आज सौरिख थाना समाधान दिवस में सामने आया

जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के गांव भदौड़ा निवासी गुड्डू ने अपनी पुत्री नगमा की शादी दो वर्ष पूर्व सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा कस्बा निवासी जैनुद्दीन के पुत्र मैनुद्दीन के साथ सामर्थ हिसाब दान दहेज देकर की थी कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा उसके बाद ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल एक लाख रुपए नगद की मांग करने लगे जब पीड़िता ने फोन पर अपने पिता से दहेज के लिए कहा तो उन्होंने देने में असमर्थता जताई जिससे ससुराली जन अत्यधिक नाराज होने लगे और आए दिन पीड़िता के पति मैनुद्दीन देवर ब सास ने मारपीट शुरू कर दी और प्रताड़ित करने लगे पीड़िता अपनी नवजात बच्ची और अपने पिता की गरीबी के कारण ससुराल वालों की हर यातना बर्दाश्त करती रही लेकिन जिद पर अड़े पीड़िता के पति ने तीन बार तलाक बोलकर नगमा को घर से धक्का मार कर घर से बाहर कर दिया पीड़िता ने बेबस और मजबूर होकर अपने मायके अपने भाई को फोन पर सूचना दी भाई व पिता ने आकर पुत्री को मायके वापस ले गये उसके बाद पीड़िता अपने नवजात बच्चे को गोद में लेकर कानून के दरवाजे पर भटकती नजर आई पीड़िता ने ससुराली जनों के खिलाफ सौरिख में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ थाना दिवस , राजस्व टीम रही उपस्थित

Sat Jun 25 , 2022
कन्नौज अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ थाना दिवस , राजस्व टीम रही उपस्थित। अवनीश कुमार तिवारी इंदरगढ़ थाना परिसर में संपूर्ण समाधान थाना दिवस मनाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस पर आज कुल 7 शिकायत कर्ताओं ने पहुंचकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement