तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान

तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त (03) तीन डंपर सीज
जफर अंसारी की रिपोर्ट
श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में आज दिनांक 07.02.2021 को गोला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम द्वारा मुखानी चौराहे के पास से उप खनिज ले जाते हुए वाहनों का पीछा किया तथा तीनों वाहनों को उप खनिज जांच हेतु रोका वाहनों के चालक वाहन को रोड के किनारे खड़ा कर भाग गए तीनों वाहनों की खाना तलाशी लेने पर तीनों वाहनों में उपखनिज लदा पाया तथा वाहन में लदे उपखनिज के कोई भी वैंध प्रपत्र नहीं पाए तीनों वाहनों को UK 02CA 1233, UK07CC 0056, UK 03CA 0866 के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है, तथा यह पता लगाया जा रहा है की अवैध उपखनिज कहां से लाया जा रहा था। इसको लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है । टीम में श्री प्रमोद बिष्ट उपराजिक, श्री हेम जोशी वन दरोगा, श्री राजेंद्र पालीवाल व0आ0, श्री हरीश पाठक सा0क0, श्री हयात सिंह वाहन चालक एवं श्री शिव सिंह वाहन चालक थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत ने किया कैलाश ओमेगा कैसर सेंटर का शुभारंभ,

Sun Feb 7 , 2021
उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत ने किया कैलाश ओमेगा कैसर सेंटर का शुभारंभ,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार रोड जोगीवाला चौक स्थित कैलाश अस्पताल में कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केयर सेंटर की स्थापना से प्रदेश की बड़ी आवश्यकता की […]

You May Like

advertisement