तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त (1) पिकप सीज।

तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त (1) पिकप सीज।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, श्री संदीप कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 17.03.2021 को गौला रेंज की नियमित गस्त के दौरान मुखवीर द्वारा सूचना दी गई कि एक पिकप जाम फैक्ट्री के समीप से अवैध आरबीएम भरकर जा रही है जिसका पीछा किया तो पिकप संख्या UK 01 3574 ब्रिज लाल हॉस्पिटल के सामने गली में चला गया जिसको जांच हेतु रोका गया पिकअप ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर गली से भाग निकला वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 15 कुंटल आर0बी0एम0लदा पाया तथा जिसके कोई भी वैध अभिलेख गाड़ी में नहीं मिले । चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42 के अन्तर्गत अपराध किया गया है कारिज अपराध के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर पिकप को सीज कर मय उप खनिज लदा रेंज परिसर में खड़ा कर दिया गया। टीम में श्री प्रमोद बिष्ट उपराजिक, श्री धर्मा नन्द पाठक उप‌राजिक ,श्री भुवन चंद तिवारी व0द0 , श्री शंकर दत्त पनेरु ,श्री गणेश चंद पांडे ,ब0द0राजेंद्र पालीवाल थे।
वन क्षेत्राधिकारी
गौला वन क्षेत्र
तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जबरदस्त एक्शन में मुख्यमंत्री, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर चला कार्यवाही का चाबुक

Wed Mar 17 , 2021
उत्तराखंड: जबरदस्त एक्शन में मुख्यमंत्री, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर चला कार्यवाही का चाबुकप्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक भ्रष्ट, निक्कमे औऱ लापरवाह अधिकारियों को सीएम तीरथ का कड़ा संदेश, घटिया सड़क निर्माण मामले में PWD के एई-जेई सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियोदेहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत […]

You May Like

advertisement