प्राइवेट अस्पतालों की लूट खसूट बंद करवाने व एक रेट का आदेश देने हेतु अग्रवाल परिवार मिलन संघ ने लिखा पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र

प्राइवेट अस्पतालों की लूट खसूट बंद करवाने व एक रेट का आदेश देने हेतु अग्रवाल परिवार मिलन संघ ने लिखा पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र।

सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

पंजाब लुधियाना :-
स्टेट प्रेजिडेंट सुनील जैन मित्तल (अग्रवाल परिवार मिलन संघ) ।

सेवा में
श्री मान मुख्यमंत्री जी,
पंजाब, चंडीगढ़ ।
विषय ;- covid 19 के इलाज़ के लिए सभी प्राइवेट अस्पतालों की लूट खसूट बन्द करवाने और एक रेट करने का आदेश देने हेतु प्रार्थना पत्र।
श्री मान जी
सविनय निवेदन है कि अग्रवाल परिवार मिलन संघ रजि. पंजाब की संस्था का मैं स्टेट प्रेजिडेंट हु। इस संस्था के करीब 40 हज़ार परिवार यानी कि एक परिवार में 5 लोगो की संख्या गिनी जाए तो दो लाख लोगों की आपसे मांग की covid 19 की महामारी का प्रकोप जोरो पर है। इसकी चपेट में क्या गरीब क्या अमीर सभी आ रहे है। पंजाब सरकार की तरफ से भी समय समय पर लोगो का सही मार्गदर्शन किया जा रहा है लेकिन जहाँ सरकारी अस्पतालों में लगभग सभी तरह का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है वही प्राइवेट अस्पतालों में लोगो को लूटा जा रहा है। पंजाब में प्रसिद्ध लुधियाना के डीएमसी अस्पताल को ही ले लीजिए। इलाज़ के लिये तो पैसे लिए ही जा रहे है लेकिन कॅरोना के मरीज़ को जो परिजन दिन में एक बार देखना व डॉक्टर से बात करना चाहे उसे सुरक्षा की दृष्टि से PPE किट पहन कर जाना पड़ता है। अस्पताल वालो की तरफ से किट मुहैया करवाई जाती है उसकी एक हज़ार रुपये लेकर, जबकि अस्पताल का बाहर हर मेडिकल स्टोर पर वही किट 400 से 450 तक आराम से मिल रही है।मुजे एक कॅरोना मरीज़ ने नाम उजागर नही करने की शर्त पर बताया कि जब वह अपने मरीज़ को पहले दो दिन देखने के लिए गए तो एक हज़ार में ब्लू कलर की किट अस्पताल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जो कि काफी आरामदायक भी थी। उसके बाद तो सफेद कलर की किट दो जा रही है जिसे पहन कर कोई भी खुद को सहज महसूस नही करता। इसके अलावा यह भी पता चला कि सिर्फ इसी अस्पताल में नही लगभग सभी प्राइवेट अस्पतालों में प्राइवेट रूम कस किराया फाइव स्टार होटल के मुकाबले वसूल किया जाता है। दवाइया और डॉक्टर की फीस भी दौगनी वसूली जाती है। यह भी सुनने में आया हैंकि जो मरीज़ इन्शुरन्स से क्लेम लेते है उनकी दवाइयों की पर्ची का भी रंग अलग कर दिया जाता है ताकि अस्पताल ड्रग स्टोर वाले उनसे अलग रेट पर दवाइया भी देते है। हमारा अग्रवाल परिवार मिलन संघ के सभी साथियो का आपसे निवेदन है कि कम से कम इस covid की महमारी के दौरान इस इलाज़ का रेट फिक्स किया जाए ताकि हर कोई इलाज करवा सके। उम्मीद है कि समाज के इस बड़े वर्ग की मांग पर आप जरूर विचार करेंगे। धन्यवाद सहित
आपका विश्वासपात्र.
( सुनील जैन मित्तल )
स्टेट प्रेजिडेंट, अग्रवाल परिवार मिलन संघ रजि, 30, सुरजीत एन्क्लेव, संगम पैलेस चौक से जस्सियाँ विलेज रोड, हैब्बोवाल, लुधियाना। 98885 35509

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाप्रधानी में कहीं त्रिकोणीय जीत तो कही चला सघर्ष की जीत

Tue May 4 , 2021
महाप्रधानी में कहीं त्रिकोणीय जीत तो कही चला सघर्ष की जीत आज़मगढ़ : महाप्रधानी की त्रिकोणीय तो कही एकतरफा जीत पर चला सघर्ष मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के सठियांव ब्लाक के 5 जिला पंचायत सीटों में चक सिकठी से बसपा सम. अजय सिंह ने अतिकुर्रहमान को हराया, गजहड़ा से सपा सम. […]

You May Like

advertisement