अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा निकालेगा मतदाता जागरूकता रैली।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाएं करेंगी सहयोग, जागरूकता रैली में शामिल होंगे बड़ी संख्या में लोग।

कुरुक्षेत्र, 19 मई : भीषण गर्मी के बावजूद भी अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के सदस्य एवं पदाधिकारी समाज की अन्य संस्थाओं के सहयोग से 22 मई को कुरुक्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशाल रैली निकालेंगे। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली में लोग सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी, लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार इत्यादि स्लोगन लिखे बैनरों को हाथ में लेकर हजारों की संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे। सिंगला ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद सैंकड़ों वाहनों में लोग पूरे शहर के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगे। महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के प्रधान मुनीष मित्तल ने कहा कि हमारा देश भारत एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य है, जहां जनता का शासन चलता है। जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक ऐसे व्यक्ति को चुनती है, जो देश के विकास करवाने के लिए योग्य हो और देश की बागडोर को कुशलतापूर्वक संभाल सके। हर एक व्यक्ति का वोट बेहद कीमती होता है, क्योंकि एक वोट भी किसी सरकार को गिराने और उसे बनाने का दमखम रखता है, लेकिन आज भी कई लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक नहीं है। अग्रवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग ने कहा कि लोगों को मतदान के महत्व को समझाने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए यह जागरूकता रैली निकाली जा रही है। रैली के लिए युवा जिलाध्यक्ष गौरव तायल, प्रदेश संगठन मंत्री संजीव गर्ग, कपिल मित्तल, शुभम सिंगला, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, विजय गर्ग, अजय गुप्ता, विपिन गर्ग, बी.बी. जिंदल इत्यादि भी सहयोग कर रहे हैं।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोड शो के लिए राजनैतिक दल या उम्मीदवार को लेनी होगी परमिशन : सरला कौशिक

Sun May 19 , 2024
कुरुक्षेत्र 19 मई चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 में प्रत्येक राजनीतिक पार्टी व उम्मीदवार को निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करनी होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाए जाएंगे। किसी भी राजनैतिक दल को कोई रैली या […]

You May Like

advertisement