अग्रवाल समाज की संस्थाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली विशाल कार रैली

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत एवं अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की मतदाता महा कार रैली में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग
कार रैली से पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त ने मतदान हेतु दिलवाई शपथ व महारैली को झंडी दिखाकर किया रवाना।

कुरुक्षेत्र, 23 मई : कुरुक्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नगर की अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं ने श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत एवं अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की कुरुक्षेत्र इकाई के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सहयोग से एक विशाल कार रैली का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी में आयोजित यह रैली देखते ही देखते मतदाताओं के जोश से महा कार रैली में बदल गई। इस महारैली में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत एवं अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी), अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अग्रोहा धाम वैश्य समाज, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, वैश्य वैभव, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं श्री जयराम विद्यापीठ ने भी सहयोग किया। महारैली के आयोजन में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। कार महारैली से पूर्व कुरुक्षेत्र की अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने मौजूद सभी नागरिकों को मतदान हेतु शपथ दिलवाई एवं सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने भी सभी उपस्थित लोगों को मतदान के लिए कहा। मैसी के प्रधान मुनीष मित्तल ने बताया कि शपथ ग्रहण में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ भगवान परशुराम कालेज एवं राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। तत्पश्चात् अतिरिक्त उपायुक्त ने कार महारैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि कार महारैली उपायुक्त कार्यालय से आरंभ होकर फिनिक्स चौक, ओ.पी. जिंदल चौक, सैक्टर तीन मार्केट, देवीदास पुरा, सैक्टर 5 मार्केट, सैक्टर 7 मार्केट, साईं मंदिर सैक्टर 7, सुन्दर हस्पताल से, पिपली रोड़, नए बस स्टैंड, रैड क्रास साइड रोड़ से, कांग्रेस भवन, अग्रसेन चौक, पुल से परशुराम चौक, रेलवे स्टेशन से, शर्मा टाइप, गोल बैंक चौक, गीता स्कूल से,अम्बेडकर चौक, गुरूद्वारा छवीं पातशाही, देवी लाल चौक, बिरला मंदिर चौक, बाल्मीकि चौक से, ब्रह्म सरोवर होते हुए श्री जयराम विद्यापीठ में जलपान के साथ सम्पन्न हुई।
कार महारैली में श्री वैश्य अग्रवाल से प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, राज कुमार मित्तल, अंशुल बंसल, जंग बहादुर सिंगला, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा से प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, अजय गुप्ता,विधानसभा अध्यक्ष सचिन सिंगला, युवा जिलाध्यक्ष गौरव तायल, महासचिव शुभम सिंगला, महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के प्रधान मुनीष मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से राष्ट्रीय मंत्री खरैती लाल सिंगला, जिलाध्यक्ष अजय गोयल डिम्पल, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हरियाणा प्रदेश वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील कंसल, जिला अध्यक्ष मित्र सेन गुप्ता, वैश्य वैभव से गोपाल दास पाली, भूषण मंगला, सैक्टर तीन मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू मित्तल, हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुरुक्षेत्र चेयरमैन डा. नरेन्द्र पाल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चौधरी के साथ साथ विनय गुप्ता, विपिन अग्रवाल, निशी गुप्ता, संजीव सीकरी, श्रीकांत बंसल, वरूण गुप्ता, सुमित गर्ग, सुरेन्द्र मित्तल बिट्टू, सुमित हिन्दुस्तानी, संजीव गर्ग, गौरव मित्तल, बी.बी. जिंदल, विक्रांत बिंदल, विकास बंसल, विनोद गर्ग, संजीव गर्ग, मुकेश मित्तल, राजीव गर्ग, दीपक बंसल, सतपाल, सतीश जिन्दल, पंकज जिन्दल, विशाल गोयल, संजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, विंकल गुप्ता, अनिल सिंगला, विनोद अग्रवाल सरस्वती, भूपेश गुप्ता, सतबीर कौशिक, रमेश गर्ग, अजय गोयल, दयानन्द गुप्ता, रूपेन्द्र, डा माला राम बंसल, सुरेश गर्ग, रविन्द्र मित्तल, अजय गर्ग बन्टी, सन्नी गुप्ता, रोहित गुप्ता, सी.पी. गुप्ता, पुनीत गुप्ता, अशोक गर्ग बिट्टू, अनुज बंसल, रोशन लाल मित्तल, विदित, अमित गोयल, अश्विनी गर्ग, मिलाप गुप्ता, मयूर गुप्ता, सुरेन्द्र प्रजापति, महेश गुप्ता , संजय कुमार, लक्की सिंह, नितेश कुमार व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मतदान की शपथ लेते हुए अग्रवाल समाज के लोग एवं महा कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा व श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता तथा अन्य। कार रैली से पूर्व अग्रवाल समाज के लोग।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement