आगरा: विद्युत विभाग की लापरवाई आई सामने

विद्युत विभाग की लापरवाई आई सामने

विद्युत विभाग की लापरवाही से दो भैंसों की मौत

11000 की लाइन टूटने से दो भैंसों की मौत

देर रात 11000 की लाइन टूटने की सूचना फिल्टर पर दी थी

लेकिन लाइन बंद होने पर दुबारा चालू कर दी जिससे दो भैंसों की हो गई मौत

आरोप है कि मलपुरा जई के कहने पर लाइन द्वारा चालू कर दी गई

थाना मालपुरा के कस्बा मालपुरा का है पूरा मामला

आपको बता दे आगरा के कस्बा मलपुरा में अर्जुन सिंह पुत्र छत्तर् सिंह उम्र 71 साल के घर ऊपर से विधुत की 11 हजार की लाइन जा रही है । देर रात लाइन टूट गई। इसकी सूचना अर्जुन सिंह ने मलपुरा विद्युत फिल्टर पर दी । तो लाइन बंद करवा दी । लेकिन । आरोप है की मलपुरा जाई के कहने पर आंधे घंटे बाद लाइन को दुबारा चालू कर दिया गया । जिससे अर्जुन सिंह के पूरे घर में करेंट फेल गया । और दो भेसो की मौत हो गई। बताया गया है की भेसो की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया है । अर्जुन सिंह विद्युत विभाग की गोर लापरवायी बताई है । और अपने घर के ऊपर से 11 हजार की लाइन को हटवाने की गुहार लगाई है ।

अर्जुन सिंह ने भेस मरने की सूचना थाना मलपुरा में भी दी है मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई । लेकिन विधुत विभाग का कोई भी कर्मचारी या कोई अधिकारी अभी पर मौके पर नहीं पहुंचे । अब देखने वाली बात यह है की । क्या अभी भी विद्युत विभाग । कोई बड़ी घटना होने का इंतजार है ।

आगरा से नरेंद्र चौहान की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Wed Jun 29 , 2022
बिलरियागंज। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने लोगों से कहा कि आने वाले त्योहारों में बकरीद के अवसर पर हमारे हिंदू और मुसलमान भाई एक दूसरे का सहयोग करें। जिससे लोगों में आपसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement