आगरा: आगरा ताजनगरी की बेटी बनी दहेज लोगों का शिकार

आगरा ताजनगरी की बेटी बनी दहेज लोगों का शिकार

आगरा की रहने वाली रेनू शर्मा पुत्री श्री रमेश चंद शर्मा 11/39C पीली कोठी के पास रामनगर थाना एत्मादपुर आगरा की निवासी है पीड़िता की शादी 06/02/2018 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी जिसमें पीड़िता के पिता ने हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था दिए गए दहेज से ससुराली जन संतुष्ट नहीं थे जब पीड़िता शादी के बाद दूसरी बार ससुराल गई तो ससुराली जन कहने लगे कि तेरे बाप ने हमारी हैसियत के अनुसार शादी नहीं किए पीड़िता की सास रमा शर्मा व ससुर ओम प्रकाश शर्मा पति विवेक शर्मा व देवर मिलन शर्मा व जेड श्री त्रिदेव शर्मा निवासी सीताराम मंदिर चलो सरोली मोड़ थाना मलपुरा आगरा निवासी है जो कोई ना कोई बहाना बनाकर पीड़िता के परिवार द्वारा दहेज ना देने की वजह से रीटा प्रताड़ित करते रहते हैं पीड़िता रेनू शर्मा को घर में रहते हुए समय पर खाना ना देना पहनने के लिए कपड़े ना देना कई दिनों तक भूखा रखना बात-बात पर गाली गलौज वह मारपीट करना इन लोगों की आम दिनचर्या थी जब पीड़िता की पुत्री व पुत्र की डिलीवरी के समय अस्पताल का पूरा खर्चा पीड़िता के परिवारी जनों ने उठाया था जबकि ससुराली जनों ने अस्पताल का पैसा देने से साफ इनकार कर दिया था पीड़िता बच्चों के पालन पोषण का खर्च मेहनत मजदूरी कर चला रहे हैं ससुराली जनों ने पीड़िता को घर लाने की एवज में 2 लाख रूपए की मांग रखी पैसा ना लाने पर घर ना आने के लिए मना किया गया पीड़िता इन दहेज लोभीयों की वजह से अपने दैनिक जीवन में काफी पीड़ा झेल रही है पीड़िता रेनू शर्मा का आरोप है की पति विवेक शर्मा नोएडा प्राइवेट नौकरी करता है जो आजकल किसी अन्य लड़की के साथ रहता है उसके साथ शादी करने जा रहा है
पीड़िता को ससुराली जनों ने धमकी दी थी कि अगर तुमने हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही की तो तुमको और तुम्हारे बच्चों को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा सेहमी और डरी हुई पीड़िता रेनू शर्मा ने जब यह बात अपने परिवार जनों को बताई तो उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी आगरा लेडी लाइन मैं दी जिसमें रेनू शर्मा ने अपने पति विवेक शर्मा सन ऑफ ओम प्रकाश शर्मा वह अन्य 3 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जिसके एवज में विवेक शर्मा को पुलिस द्वारा पकड़ा गया तथा कुछ दिन बाद छोड़ दिया गया आरोपी विवेक शर्मा पीड़िता को धमका कर कहता है कि पैसे के द्वारा कोई भी काम कराया जा सकता है और तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते पीड़िता रेनू शर्मा अपनी गुहार सीओ सदर से लगाने आए जिसमें उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी सीओ सदर को दी और इन दहेज लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना कीहमारी प्रशासन से यही अपील है कि प्रशासन ऐसे दहेज लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करके बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाएं

आगरा से नरेंद्र चौहान की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>सुख, शांति और शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम है योग - संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय,</strong>

Wed Jun 22 , 2022
जांजगीर-चांपा जिले में किया गया सामूहिक योेग का आयोजन बड़ी संख्या में आम नागरिक तथा अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल जांजगीर-चाम्पा 22 जून 2022/ ‘‘मानवता के लिए योग‘‘ विषय पर केन्द्रित आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग का आयोजन संसदीय सचिव, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी […]

You May Like

Breaking News

advertisement