मिशन शक्ति 5.0 के तहत कृषि एवं आजीविका सखियों ने हरिशंकरी पौधों का किया रोपण

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
मिशन शक्ति 5.0 के तहत कृषि एवं आजीविका सखियों ने हरिशंकरी पौधों का किया रोपण
रायबरेली, 30 सितम्बर 2025
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कृषि एवं आजीविका सखियों द्वारा विकास खण्ड की सभी 55 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी वृक्ष (पीपल, बरगद एवं पाकड़) के पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। यह रोपण ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक भूमि पर किया गया, जिसमें ग्राम प्रधानों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समूह की दीदियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
सखियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल पौधारोपण करना है, बल्कि ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, पशु-पक्षियों एवं जीव-जंतुओं के आश्रय स्थल के महत्व के बारे में जागरूक करना भी है। साथ ही कृषि एवं आजीविका से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है।
ग्राम पंचायत बहादुर नगर में खंड विकास अधिकारी अमावां संदीप सिंह ने पौधारोपण करते हुए कहा कि इस पहल से ग्राम पंचायतों एवं सखियों में पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति चेतना जागृत होगी। सामूहिक सहभागिता से सार्वजनिक कार्यों के क्रियान्वयन में समूह की महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें समाज में नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर बीडीओ अमावां संदीप सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शुभ्रांशु बाजपेयी, ब्लाक मिशन मैनेजर संदीप, ग्राम प्रधान, आजीविका सखी अंतिमा सिंह, समूह सखी संजना सिंह, महिला मेट श्रीमती रामावती एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।